Vivo Y16: वीवो वाय 16 (Vivo Y16) भारतीय मार्केट में एंट्री के लिए तैयार हो चुका है. हालांकि, कंपनी की तरफ से इस फोन के लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई सूचना नहीं दी गई है. भारत में इसकी लॉन्चिंग का अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है, क्योंकि इस फोन को हाल ही में हांगकांग में लॉन्च कर दिया गया है. फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. जानकारी यह भी है कि वीवो ने Y सीरीज में Vivo Y35 और Vivo Y22 को हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा है. यह कंपनी का अगला बजट फोन हो सकता. आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.


Vivo Y16 Features


वीवो के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जा रही है. साथ ही, फोन के फ्रंट कैमरे में वॉटर ड्रॉप नॉच मिल रहा है. इसके अलावा फोन की डिस्प्ले में 1600×720 रेजलूशन दिया गया है. यह फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर काम करने वाली डिवाइसेज में शामिल है. यह स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आता है. यह फोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन 4GB RAM + 64GB में उपलब्ध कराया गया है.


Vivo Y16 में Extended RAM 2.0 सपोर्ट दिया जा रहा है, जिसकी मदद से इसकी रैम को 1GB तक बढ़ाया जा सकेगा. साथ ही, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिल रहा है. वीवो के इस फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. इस फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है. वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 2MP का दिया जा रहा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिल रहा है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C पोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है.


Vivo Y16 Price


वीवो (Vivo) के इस फोन की कीमत Mahesh Telecom ने रिवील की है. Mahesh Telecom के अनुसार, इस फोन की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है. फोन का शुरुआती वेरिएंट 4GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन हो सकता है. इस फोन को Drizzling Gold और Stellar Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.


यह भी पढ़ें


UPI Lite: कमाल ऐप है यूपीआई लाइट, बिना इंटरनेट और पिन के भी करता है काम


iPhone 14 Vs iPhone 13: जानिए क्या है आईफोन 13 और आईफोन 14 के बीच सबसे बड़ा अंतर?