5500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो गया Vivo का नया स्मार्टफोन, गजब के हैं फीचर्स
Vivo Y19s: वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo Y19s अब थाईलैंड में लॉन्च हो चुका है. इसमें यूनिसॉक का प्रोसेसर है और इसे 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है.
![5500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो गया Vivo का नया स्मार्टफोन, गजब के हैं फीचर्स Vivo Y19s smartphone launched in Thailand know specifications price and more details inside 5500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो गया Vivo का नया स्मार्टफोन, गजब के हैं फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/08/55846519e3994ff4e9ab6238c0b87df017310671218821071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivo Y19s: वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo Y19s अब थाईलैंड में लॉन्च हो चुका है. इसमें यूनिसॉक का प्रोसेसर है और इसे 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है. फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और जल्द ही अन्य बाजारों में भी उपलब्ध हो सकता है.
Vivo Y19s के स्पेसिफिकेशन
Vivo Y19s में 6.68 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन 1680 x 720 पिक्सल्स है और यह HD+ क्वालिटी और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक है.
कैमरा सेटअप में, Vivo Y19s के पीछे डुअल कैमरा है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 0.08 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें यूनिसॉक T612 प्रोसेसर है, जिसके साथ 6GB LPDDR4x रैम और 4GB रैम का विकल्प भी है. फोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
Vivo Y19s में एसडी कार्ड दिया गया है जिसकी मदद से इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को और भी बढ़ाया जा सकता है. यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है. 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है. डुअल स्पीकर्स मिल जाते हैं. इस नए फोन का वजन महज 198 ग्राम है और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है.
Vivo Y19s की कीमत
Vivo Y19s के 4GB+128GB मॉडल की कीमत थाईलैंड में 4,399 थाई बहत (लगभग 10,796 रुपये) रखी गई है. वहीं, 6GB+128GB मॉडल का दाम 4,999 थाई बहत (लगभग 12,269 रुपये) है. यह फोन ग्लॉसी ब्लैक, पर्ल सिल्वर, और ग्लेशियर ब्लू रंगों में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)