एक्सप्लोरर
Vivo Y30 5G और Vivo Y02s जल्द होंगे लॉन्च, लीक फीचर्स को लेकर हुआ यह खुलासा
कंपनी Vivo Y02s और Vivo Y30 5G को मार्केट में उतार कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये लॉन्च से पहले ही दोनों फोन के फीचर्स और कीमत लीक हो चुके है.
![Vivo Y30 5G और Vivo Y02s जल्द होंगे लॉन्च, लीक फीचर्स को लेकर हुआ यह खुलासा Vivo Y30 5G and Vivo Y02s launched soon, leaked features Price Specificatons know Vivo Y30 5G और Vivo Y02s जल्द होंगे लॉन्च, लीक फीचर्स को लेकर हुआ यह खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/f274784a7aee693b3c5defeedcac2a9d1658079550_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivo Y30 5G और Vivo Y02s जल्द होंगे लॉन्च
Vivo Y30 5G, Vivo Y02s Launch Date: Vivo ने हाल ही में Vivo Y77 5G को मार्केट में पेश किया था. अभी ये फोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि कंपनी इसी सीरीज के अपने 2 और नए स्मार्टफोन Vivo Y02s और Vivo Y30 5G को मार्केट में उतार कर सकती है. Vivo Y02s कंपनी के Vivo Y01 स्मार्टफोन का नेक्स्ट एडिशन होगा. इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये लॉन्च से पहले ही दोनों ही फोन के फीचर्स और कीमत लीक हो चुके है. आइए जानते हैं.
Vivo Y02s के संभावित फीचर्स
- कंपनी Vivo Y02s फोन में MediaTek Helio P35 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दे सकती है.
- Vivo Y02s फोन में 6.51 इंच का IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है.
- कंपनी Vivo Y02s फोन में 8 MP का सिंगल बैक कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दे सकती है. इसके अलावा फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
- Vivo Y02s फोन में 3 GB की रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इसके साथ ही फोन में expandable मेमोरी का विकल्प भी मिल सकता है.
- Vivo Y02s में 5,000 MAH की बैटरी मिल सकती है.
Vivo Y30 5G के संभावित फीचर्स
- कंपनी Vivo Y30 5G फोन में MediaTek Dimensity 700 का प्रोसेसर दे सकती है.
- फोन में भी 6.51 इंच का IPS डिस्प्ले मिल सकती है, जो HD+ resolution के सपोर्ट के साथ आ सकती है. इसके साथ ही फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है.
- Vivo Y30 5G फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा और 8 MP का दूसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ मिल सकता है.
- 8 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
- 6 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.
- विवो Vivo Y30 5G फोन को Android 12 के साथ पेश कर सकती है.
- Vivo Y30 5G में 5,000 MAH की बैटरी मिल सकती है.
- अपने नाम अनुसार Vivo Y30 5G एक 5G स्मार्टफोन हो सकता है.
Windows 12 के डेवलपमेंट पर Microsoft कर रहा काम, जल्द होगी लॉन्च
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)