Vivo Y35 Launch: वीवो (Vivo) ने अपनी Y सीरीज के नए फोन Vivo Y35 4G को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. भारत में भी Vivo Y35 4G को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा, क्योंकि कुछ दिन पहले ही इसे BIS की वेबसाइट पर इस फोन की लिस्टिंग देखी गई है. Vivo Y35 4G के साथ फ्लैट फ्रेम डिजाइन दिया गया है. इसके साथ ही इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है. Vivo Y35 4G में 5000mAh की बैटरी मिलती है. वीवो ने अपने इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. Vivo Y35 4G में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है. यह एक 4G फोन है. आइए वीवो के इस नए फोन Vivo Y35 के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Vivo Y35 4G की डिस्प्ले
Vivo Y35 4G में 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो कि फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आती है. डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच मिलता है. Vivo Y35 4G की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है.
Vivo Y35 4G का प्रोसेसर
वीवो के Vivo Y35 4G फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की इन-बिल्ट स्टोरेज मिलती है. Vivo Y35 4G में 4 जीबी वर्चुअल रैम की भी सुविधा है. Vivo Y35 4G में Funtouch OS 12 दिया गया है जो कि एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. फोन का कुल वजन 188 ग्राम है.
Vivo Y35 4G का कैमरा
Vivo Y35 4G के कैमरे की बात करें तो वीवो के इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 mp का है. दूसरा लेंस 2 mp का मैक्रो सेंसर और तीसरा लेंस 2 mp का पोट्रेट है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Vivo Y35 4G की बैटरी
Vivo Y35 4G में 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 44W की रैपिड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
Vivo Y35 4G की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y35 4G के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 232 डॉलर (करीब 18,500 रुपये) है. इस फोन को डॉन गोल्ड और एगेट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.