स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने यूथ वाई सीरीज के तहत Y 51 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल को यूथ को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. 5000 एमएएच बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में चार कैमरे हैं. भारतीय बाजार में इसकी 17,990 रुपए रखी गई है. हालांकि इसे ग्राहकों के लिए अभी उपलब्ध नहीं कराया गया है, जबकि कंपनी पाकिस्तान और इंडोनेशियामें इस स्मार्टफोन को काफी पहले ही लॉन्च कर चुकी है.
बात करें इसकी फीचर्स की तो वीवो वाई 51 में तीन रियर कैमरा और एक सेल्फी कैमरा है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जबकि दो सेंसर कैमरे आठ और दो मेगापिक्सल के हैं. वहीं, सेल्फी कैमरा 16 मेगा पिक्सल का है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिम्फनी में पेश किया है.
128 जीबी रोम
बात करें इसकी कैपिसिटी की तो इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी रोम स्टोरेज है. इसमें क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 6 सीरीज प्रोसेसर है, जो किसी भी तरह की डाउनलोडिंग को काफी तेजी से करता है. इसमें तीन कार्ड स्लॉट दिए गए हैं, जिसके सपोर्ट से इस स्मार्टफोन का स्टोरेज एक टीबी तक बढ़ा सकते हैं. इसकी 5000 एमएएच की बैटरी है और 18 वाट फास्ट चार्ज तकनीक के साथ उपलब्ध है. यानी ये मोबाइल 67 मिनट में 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.
साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
एआई पावर सपोर्ट के साथ एक बार चार्ज करने पर आप 14.3 घंटे ऑनलाइन एचडी मूवी देख सकते हैं या 7.26 घंटे लगातार गेम खेल सकते हैं. इसमें 6.58 इंच हालो फुलव्यू डिस्प्ले है. यह एफएचडी प्लस रिज्योल्यूशन से लैस है. इस स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जोकि इसे खास बनाता है.
Oppo F15 से होगी टक्कर
Vivo Y51 की टक्कर मार्केट में Oppo F15 से होगी. इस फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है. ये फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है. ओप्पो के इस फोन में 8 GB रैम दी गई है. ये फोन आपको 18,490 रुपये में मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Xiaomi की टक्कर वाले Infinix Zero 8i की पहली सेल कल, इन लेटेस्ट फीचर्स से लैस है स्मार्टफोन