Vivo Y77 5G Launch Date: चीनी कंपनी Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y77 5G को 7 जुलाई को लांच करने की घोषणा की है. कंपनी ने मलेशिया के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट करके ये जानकारी दी है. उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन मलेशिया के बाद अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी लांच हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से लांच से पहले ही फोन के फीचर्स और कीमत लीक हो चुकी है. यहां हम आपको वही लीक फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं.


Vivo Y77 5G के संभावित फीचर्स



  • कंपनी Vivo Y77 5G फोन में MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर दे सकती है.

  • Vivo Y77 5G फोन में 6.58 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. जिससे Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा. इसके साथ ही 60 HZ का रिफ्रेश रेट भी फोन में मिल सकता है.

  • विवो द्वारा जारी किये गए फोटो से ये स्पष्ट हो गया है कि इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है. रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है कि इसमें 50 MP के मेन रियर कैमरा, 2 MP का मैक्रो कैमरा और फ़्लैश लाइट दी जा सकती है.

  • फ्रंट कैमरा की बात करें, तो Vivo Y77 5G में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

  • Vivo Y77 5G फोन में 8 GB की रैम दी जा सकती है. कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से फोन की 256 GB की इंटरनल स्टोरेज होने की जानकारी दी है.

  • कहा जा रहा है कि Vivo Y77 5G फोन में 1TB तक की expandable मेमोरी का विकल्प भी मौजूद हो सकता है.

  • विवो इस फोन को Android 12 के साथ पेश कर सकती है.

  • Vivo Y77 5G में 5,000 MAH की बैटरी लगी हो सकती है. इसमें 18 W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है.

  • कंपनी Vivo Y77 5G स्मार्टफोन को 5G नेटवर्क के लांच कर सकती है.


Vivo Y77 5G की कीमत 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo Y77 5G की अनुमानित कीमत CNY 1,299 भारतीय मुद्रा में करीब 15,000 रुपये हो सकती है. इसके अलावा, Vivo Y77 5G को Glowing Galaxy और Starlight Black कलर में लांच किया जा सकता है.


 


Boult Drift, Boult Cosmic: कॉलिंग फीचर के साथ Boult Audio ने लॉन्च की दो स्मार्टवॉच