Vodafone Idea और BSNL में किसका 2,999 रुपये वाला प्लान आपके लिए है फायदेमंद?
Vi और BSNL दोनों की कीमत एक जैसी होने की वजह से हमने Vi के 2,999 रुपये वाले प्लान की तुलना बीएसएनएल के 2,999 रुपये वाले प्लान के साथ की है. आइए आपको यह कंपेरिजन दिखाते हैं.
![Vodafone Idea और BSNL में किसका 2,999 रुपये वाला प्लान आपके लिए है फायदेमंद? Vodafone Idea vs BSNL 2999 Rupees long term plan comparison Vodafone Idea और BSNL में किसका 2,999 रुपये वाला प्लान आपके लिए है फायदेमंद?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/e7242dffeb9a8226e42806482fe9ce111670268570075460_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vodafone Idea vs BSNL : वोडाफोन आइडिया (Vi) ने हाल ही में अपने प्रीपेड रिचार्ज की लिस्ट में एक नया प्लान शामिल किया है. यह 2,999 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में कंपनी लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ कई सारे बेनेफिट्स प्रोवाइड कर रही है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली डेटा, कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा दी जा रही है, लेकिन क्या आपको पता है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी इसी कीमत के साथ अपने यूजर्स के लिए प्लान प्रोवाइड कराती है.
दोनों की कीमत एक जैसी होने की वजह से हमने वोडाफोन आइडिया (Vi) के 2,999 रुपये वाले प्लान की तुलना बीएसएनएल के 2,999 रुपये वाले प्लान के साथ की. आइए आपको यह कंपेरिजन दिखाते हैं, जिससे आप पता लगा पाएं कि कौन-सी कंपनी का 2,999 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है.
Vi का 2,999 रुपये वाला प्लान
अगर वोडाफोन आइडिया के 2,999 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में कुल 850GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके साथ ही हर रोज 100 प्री SMS की सुविधा भी है. इसके साथ एडिशनल बेनिफिट में Vi Movies and TV का फ्री एक्सेस भी प्रोवाइड कराया जाता है. साथ ही यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा भी मिलता है. इस प्लान की वैलिडिट 365 दिन है.
BSNL का 2,999 रुपये वाला प्लान
सरकार की टेलीकॉम कंपनी भी 2,999 रुपये वाला प्लान लेकर आती है. बीएसएनएल कंपनी का यह प्लान भी 365 दिन की वैलिडिटी का लॉन्ग टर्म प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा मिलता है. 365 दिन की वैधता के मुताबिक हिसाब लगाया जाए तो यह प्लान यूजर को 1,095GB डेटा देता है, जो कि वीआई के 850GB डेटा से 245GB अधिक है. इसके अलावा, यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी देता है.
यह भी पढ़ें: अनजान या फ्री कार्ड देने वालों की कॉल कर रही हैं परेशान, तो ये है इससे छुटकारा पाने का उपाय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)