यह आपके साथ कई बार हुआ होगा कि आप Youtube  पर कोई वीडियो देख रहे हों और अचानक आपको कोई काम आ गया हो. ऐसे में आप यह जरूर सोचते होंगे कि फोन के बैकग्राउंड में यूट्यूब चलता रहे और आप काम करते रहें.


हम आपको बता रहे हैं कि ब्रैकग्राउंड में कैसे यूट्यूब देखें. यह तरीका बहुत आसान है और इसमें आपको सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं रह जाएगी.




  • सबसे पहले फोन में गूगल क्रोम ब्राउजर में जाकर youtube.com टाइप करें.

  • जब पेज लोड हो जाए तो राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और डेस्कटॉप साइट का ऑप्शन चुनें.

  • अब आप जो वीडियो देखना चाह रहे हों उसे प्ले करें और प्ले हो जाने के बाद होम बटन दबाकर होम स्क्रीम पर आ जाएं.

  • अब नोटिफिकेशन पैनल पर नीचे की ओर खींचें. यहां आपको उस वीडियो को चलाने का ऑप्शन दिखेगा जिसे आपने पहले प्ले किया था.

  • आपको सिर्फ प्ले बटन पर टैप करना होगा और बैकग्राउंडड में वीडियो प्ले होने शुरू हो जाएगा.


आईओएस डिवाइस के बैकग्राउंड में यूट्यूब प्ले करने का तरीका




  • आईफोन के सफारी ब्राउजर में जाकर youtube.com टाइप करें. लेफ्ट कॉर्नर में ऊपर को दिख रहे aA पर क्लिक करें.

  • रिक्वेस्ट डेस्कटॉप वेबसाइट पर क्लिक करें और उस वीडियो को प्ले करें जो आप देखना चाहते हैं.

  • अब होम स्क्रीन पर आ जाएं और फिर कंट्रोल पैनल में जाकर वीडियो को प्ले कर लें.



यह भी पढ़ें:


कंगना की बहन रंगोली ने Y-प्लस सिक्योरिटी पर इस अभिनेत्री से पूछा सवाल, कहा- कितना टैक्स भरती हो?