Refurbished Smartphone क्या है? खरीदने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर
Refurbished Smartphone को यूजर्स विक्रेता को कुछ खराबी या पसंद न आने के कारण वापस कर देते हैं. इनकी मरम्मत की जाती है. फिर से इन्हें मार्केट में बेचा जाता है.
Refurbished Smartphone: स्मार्टफोन्स के बाज़ार में अब तेजी के साथ रिफर्बिश्ड फोन का चलन बढ़ता जा रहा है. यूजर्स एक नया बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) खरीदने के बजाए उतने ही पैसों में एक पुराना प्रीमियम स्मार्टफोन खरीद रहे हैं. ऐसे में रिफर्बिश्ड फोन का मार्केट तेजी से बड़ा हो रहा है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर ये रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन (Refurbished Phone) क्या हैं और उन्हें खऱीदना किस हद तक सही है?
दरअसल कई बार कुछ स्मार्टफोन यूजर्स एक निश्चित समय के बाद अपना फोन बदल देते हैं. ऐसे में एक्सचेंज ऑफर से लेकर आधिकारिक जगहों पर फोन को बेचने का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते ही रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन (Refurbished Phone) का मार्केट भी तेजी से बढ़ा हैं.
Refurbished Phone क्या है?
रिफर्बिश्ड फोन वह फोन होते हैं जो यूजर्स विक्रेता को कुछ कम कामकाज की खराबी या पसंद ना आने के कारण वापस कर देते हैं. इसे विक्रेता द्वारा वापस ले भी लिया जाता है और इनकी मरम्मत की जाती है. इसके बाद ये नए जैसे बन जाते हैं. फिर से इन्हें मार्केट में बेचा जाता है. यह फोन अन्य नए फोन की तुलना में काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध होते हैं.
यदि रिफर्बिश्ड के बारे में सरल शब्दों में बताया जाए तो किसी भी फोन को खोलकर उसका पुनर्निर्माण करना रिफर्बिश्ड है. Refurbished Phone वह होते हैं जो किसी छोटी मोटी कमी के कारण विक्रेता द्वारा वापस ले लिए जाते हैं. ऐसे में अब सवाल यह है कि आखिर इन फोन को यूजर्स को खरीदना चाहिए या नहीं.
यदि आप Refurbished Phone खरीदना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
- आपको विश्वसनीय ई-कॉमर्स मार्केट से ही Refurbished Phone खरीदने चाहिए.
- आपको फोन के आईएमईआई नंबर को जरूर ट्रैक करना चाहिए.
- खरीदते वक्त ये ध्यान रखें कि इसमें रिटर्न पॉलिसी होनी चाहिए जिससे पसंद न आने पर आप फोन को तुरंत वापस कर सकें.
- पुराना Refurbished Phone लेते समय फोन का एक-एक पोर्ट और सेंसर भी चेक कर लेना चाहिए.
OnePlus का अगला फोन हो सकता है OnePlus 10RT, जानें लीक फीचर्स