How to Record WhatsApp Call : व्हाट्सऐप (WhatsApp) के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर लगातार नए फीचर्स भी जोड़ती जा रही है. इसे यूज करने वाले अब इस पर वीडियो (Video Call) और ऑडियो कॉल (Audio Call) भी बड़ी संख्या में करते हैं. कई यूजर्स तो कॉल के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन सबके बीच इस ऐप में एक बड़ी कमी अधिकतर लोगों को महसूस होती है और वो कमी है, कॉल रिकॉर्डिंग (WhatsApp Call Recording) का ऑप्शन यहां न होना. दरअसल, कई बार लोगों को कॉल रिकॉर्ड (Call Record) करने की जरूरत पड़ती है, लेकिन विकल्प न होने की वजह से वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते. आज हम आपको बता रहे हैं व्हाट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड करने के तरीके.


1. ऑडियो रिकॉर्डर है सबसे आसान तरीका


अगर आप व्हाट्सऐप कॉल (WhatsApp Call) को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे आसान तरीका यही है कि जब भी किसी की कॉल आए तो उसे स्पीकर (Speaker) पर कर लें और फिर फोन में मौजूद ऑडियो रिकॉर्डर (Audio Recorder) को ऑन कर दें. इससे आप बिना किसी तामझाम के आसानी से कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें : Google Tips: इंटरनेट पर किए गए आपके हर काम पर Google रखता है नजर, इस तरह डिलीट करें सर्च हिस्ट्री


2. क्यूब एसीआर कॉल रिकॉर्डर (Cube ACR Call Recorder)


आपके फोन में अगर वॉयस रिकॉर्डर नहीं है तो आप थर्ड पार्टी ऐप का सहारा ले सकते हैं. इस कड़ी में सबसे बेस्ट ऑप्शन क्यूब कॉल रिकॉर्डर का है. यह ऐप फ्री है और इसकी खास बात ये है कि ये सिर्फ व्हाट्सऐप (WhatsApp) ही नहीं, बल्कि दूसरे ऐप पर आने वाली कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकता है.


ये भी पढ़ें : Upcoming Smartphone: 200MP कैमरा और 125W के चार्जर के साथ आ सकता है ये स्मार्टफोन, जानिए और क्या मिलेंगे फीचर्स


3. गूगल रिकॉर्डर ऐप


आप प्ले स्टोर (Play Store) से गूगल (Google) के रिकॉर्डर ऐप को भी डाउनलोड करके व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. आपको ऐप डाउनलोड करने के बाद सेटिंग ऑन करने की जरूरत होती है.


थर्ड पार्टी ऐप के लिए इन बातों का रखें ध्यान


अगर आप व्हाट्सऐप कॉल (WhatsApp Call) को रिकॉर्ड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. यह आपकी सेफ्टी के लिए जरूरी है.



  • सबसे पहले तो किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके डाउनलोड को जरूर देखें. चेक करें कि उसे कितने लोगों ने डाउनलोड किया है. अगर डाउनलोड अधिक है तो आप उसे ट्राई कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप के रिव्यू को भी पढ़ें.

  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद वह क्या-क्या एक्सेस आपसे मांग रहा है इस पर भी ध्यान दें. जो एक्सेस आपको लगता है कि जरूरी नहीं है उसे अलाऊ न करें.

  • ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को भी ध्यान से पढ़ें, देखें कि वह ऐप आपके डेटा को लेकर क्या पॉलिसी रखती है.