Social Media Calling to be Chargeable : व्हाट्सएप (Whatsapp) के साथ- साथ अन्य सभी सोशल मीडिया ऐप जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम से आप फ्री विडियो कॉलिंग या फ्री वॉइस कॉलिंग का लाभ उठाते हैं, मगर अब आपके लिए एक बुरी खबर है. अब ये ऐप्स फ्री कॉलिंग की सुविधा अपने यूजर्स को नहीं दे पाएंगे. अगर ट्राई (TRAI) का प्रस्ताव लागू हुआ तो आपको कॉल करने के लिए चार्ज देना पड़ सकता है.
दूरसंचार विभाग का प्रस्ताव
The Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार विभाग द्वारा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) को इंटरनेट बेस्ड कॉल को विनियमित करने के प्रस्ताव पर अपने विचार देने के लिए कहा गया था. TRAI ने साल 2008 में इस प्रस्ताव को लौटा दिया था. दरअसल, उस समय भारत में इंटरनेट का विकास होना शुरू ही हुआ था. अब डिजिटल की बढ़ती दुनिया को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने फिर से अपने इस प्रस्ताव को आगे करते हुए TRAI से इस पर विचार करने को कहा है. दूरसंचार विभाग की ओर से कंप्लीट इंडस्ट्री के लिए Same Service, Same Rules के सिद्धांत पर काम करने का विचार पेश किया गया है.
इंटरनेट पर मुफ्त कॉलिंग की सुविधा क्या समाप्त होगी
ट्राई ने 2008 में कहा था कि Internet Service Providers को General Telephone Network पर इंटरनेट कॉल करने की परमिशन दी जा सकती है मगर उनको इंटर कनेक्शन चार्ज पे करना होगा. इसी के साथ वैध अवरोधन उपकरण की स्थापना जरूरी होगी और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों का अनुपालन किया जाना होगा. उसके बाद फिर से 2016-17 में इस बात पर प्रतिक्रिया दी गई थी. खबरों के मुताबिक दूरसंचार विभाग फिर से इन बातों पर विचार कर रहा है.
काफी समय से टेलीकॉम ऑपरेटर (Telecom Operator) सभी इंटरनेट बेस्ड कॉलिंग और मैसेजिंग सेवाओं के लिए वैसा की कानून लागू करवाना चाहते हैं, जैसा कि दूरसंचार ऑपरेटरों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (Inernet Service Provider) के लिए है.
ये भी पढ़ें-
Apple iOS 16 update: आज से मिलेगा आईओएस 16 अपडेट, देखें इसकी खूबियां, जानें कौन-से आईफोन हैं एलिजिबल