मैसेंजर एप्लिकेशन WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए लगातार कुछ न कुछ नए फीचर पेश करता रहता है. कंपनी ने इन दिनों ‘मल्टी डिवाइस लॉग इन’ से लेकर अन्य कई फीचर्स पर काम कर रही है. इसके साथ ही अब इसे ज्यादा उपयोगी और खूबसूरत बनाने के लिए भी कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले ‘WhatsApp Web’ में नए फीचर जोड़ने के साथ ही कुछ नई कलर थीम भी पेश करने जा रही है.
कई नए रंग में मिलेगी थीम
Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp पहले ही पॉपुलर हो चुकी ‘डार्क थीम’ के साथ ही अब कुछ नए रंगों को भी पेश करेगी. नए रंगों के आधार पर भी अलग-अलग थीम बनाई जा रही हैं, जिन पर काम फिलहाल चल रहा है.
WhatsApp में नए अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी ग्रे, येलो और ग्रीन कलर थीम पर काम कर रही है और डार्क थीम के साथ ये थीम भी यूजर्स को मिल पाएंगी.
WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
इसके साथ ही ‘WhatsApp Web’ को और भी ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए भी कंपनी ने जोर लगाया हुआ है. अभी तक Web में इसका इस्तेमाल सिर्फ मैसेजिंग के लिए ही होता है. कॉलिंग की सुविधा इसमें नहीं हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब Web में भी कॉलिंग का फीचर उपलब्ध कराने पर काम कर रही है. जल्द ही Web के जरिए भी वॉइस और वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी.
फिलहाल कंप्यूटर में WhatsApp App के ये सुविधा उपलब्ध है. साथ ही कंपनी Web में वीडियो कॉलिंग की सुविधा के साथ ही ग्रुप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध करा सकती है.
ये भी पढ़ें
न्यूज सोर्स के तौर पर ट्विटर की जगह लेने को तैयार है इंस्टाग्राम- सर्वे
अगर एक साल के लिए बेस्ट Pre-Paid प्लान खरीदना चाहते हैं तो ये हैं बेहतर विकल्प