पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपनी मैसेंजर सर्विस को यूजर्स के लिए ज्यादा आसान और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कुछ न कुछ नए अपडेट करता रहता है. अब कंपनी एक और अपडेट पर काम कर रही है, जो मैसेंजर में ‘सर्च’ फीचर को एक नया आयाम देगा. ये फीचर है- डेट सर्च. यानी तारीख के आधार पर आप किसी भी पुराने मैसेज को सर्च कर सकते हो.
कैलेंडर आइकन के जरिए डेट सर्च
WhatsApp में आने वाले नए अपडेट्स पर नजर रखने वाली टीम WABetaInfo ने इसको लेकर जानकारी दी है. इसके मुताबिक ये फीचर अभी सिर्फ ‘अल्फा’ स्टेज पर है और इसको डेवलप किया जा रहा है. इसलिए फिलहाल इसको सभी यूजर्स के लिए शुरू करने की कोई तारीख या समय अवधि तय नहीं है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के लिए कैलेंडर का एक आइकन स्क्रीन पर दिखेगा. इसके लिए सर्च बार पर क्लिक/टच करने पर जब कीपैड सामने आएगा, तो उसमें एक कैलेंडर का आइकन दिखेगा. इस आइकन को सेलेक्ट कर यूजर कोई भी डेट या डेट रेंज चुन पाएंगे और फिर उस वक्त के मैसेज देख पाएंगे.
अभी सिर्फ कीवर्ड या अटैचमेंट ही कर सकते हैं सर्च
रिपोर्ट के मुताबिक अभी ये सिर्फ iOS पर ही टेस्ट किया गया है और एंड्रॉइड में अभी ये इस्तेमाल नहीं किया गया है. जल्द ही कंपनी इस पर भी काम शुरू करेगी.
फिलहाल सर्च के लिए कोई कीवर्ड टाइप करने पर ही कोई मैसेज मिल पाता है. इसके अलावा इसी साल इसमें फोटो, जीआईएफ या लिंक सर्च करने का ऑप्शन भी जोड़ा गया.
ये भी पढ़ें
किसी भी विषय पर Facebook में ही मिलेगी विकीपीडिया डिटेल्स, नए फीचर पर काम कर रही है कंपनी
भारतीय ग्राहकों का इंतजार खत्म, 15 जून को पहली बार ऑनलाइन सेल में उतरेगा OnePlus 8 Pro 5G
WhatsApp पर पुराने मैसेज ढूंढ़ना होगा आसान, नए 'डेट सर्च' फीचर पर काम कर रही कंपनी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Jun 2020 11:21 AM (IST)
WhatsApp का ये नया फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर है और इसलिए अभी इसके रोल आउट की कोई तारीख तय नहीं है. इस फीचर के इस्तेमाल के लिए एक कैलेंडर आइकन होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -