WhatsApp Tricks: बिना व्हाट्सऐप खोले भी पढ़ सकते हैं कॉन्टैक्ट के आए मैसेज, बस फॉलो करें ये आसान तरीका
कई बार ऐसा होता है जब आपके व्हाट्सऐप पर लगातार मैसेज आते हैं और आप बिना ऐप खोले इन मैसेज को पढ़ना चाहते हैं, लेकिन इसके बारे में पता न होने से आप इसका यूज नहीं कर पाते. जानिए इसे पढ़ने का तरीका.
WhatsApp Tricks and Tips: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है. इस ऐप के यूनिक फीचर्स इसे औरों से अलग और इतना पॉपुलर बनाते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि जब आपके व्हाट्सऐप पर लगातार मैसेज आते हैं और आप बिना ऐप खोले इन मैसेज को पढ़ना चाहते हैं, लेकिन इसके बारे में पता न होने की वजह से आप इसका यूज नहीं कर पाते. आज हम आपको बताएंगे एक तरीका जिससे आप आराम से बिना ऐप खोले ही चैट पढ़ सकते हैं.
अपनाएं ये तरीके
आप इस फीचर को यूज करते हुए अगर बिना ऐप खोले मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो इन विकल्पों को आजमा सकते हैं.
- अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर आएं. यहां कुछ देर तक प्रेस करके रखें. अब आपके सामने विजेट्स का ऑप्शन आएगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अलग-अलग सेटिंग या ऐप के शॉर्टकट दिखेंगे. आपको व्हाट्सऐप का शॉर्टकट देखना है.
- जब आपको व्हाट्सऐप 4x1 विजेट पर क्लिक करना है. इसके बाद उसे होल्ड करते हुए होम स्क्रीन पर ले आएं.
- यहां आपको इस विजेट पर लॉन्ग प्रेस करके इसे एख्सपैंड करना होगा. इसके बाद आप बिना ऐप खोले भी व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज को पढ़ सकेंगे.
- इसके अलावा आप व्हाट्सऐप वेब के जरिए भी बिना चैट खोले किसी के मैसेज को पढ़ सकते हैं. आपको व्हाट्सऐप वेब पर उस चैट के पास अपना कर्सर लेकर जाना है. इस तरह आप बिना ऐप खोले भी मैसेज पढ़ सकेंगे.
- यही नहीं आप अगर नोटिफिकेशन सेटिंग में डिस्प्ले नोटिफिकेशन ऑन होमस्क्रीन को ऑन रखते हैं तो भी आप व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज को बिना ऐप खोले पढ़ सकते हैं. जब मैसेज आए तो नोटिफिकेशन को बस ड्रैग करके नीचे लाना होगा.
ये भी पढ़ें
अगर अपनाएंगे ये ट्रिक तो नया जैसा चलेगा आपका पुराना लैपटॉप, बैटरी बैकअप की समस्या भी हो जाएगी दूर
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑटोमेटिक अपडेट को कैसे बंद करें, ये रहा स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस