सोशल मीडिया के दौर में फेक न्यूज का जाल लगातार बढ़ रहा है. कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन ने इस स्थिति को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है. ऐसे में पॉपुलर मैसेंजर ऐप व्हॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज के प्रसार को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में व्हॉट्सऐप ने एक और कदम उठाया है, जो यूजर्स को फेक न्यूज की पहचान करने में मदद करेगा.
व्हॉट्सऐप ने इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) के साथ जुड़कर फेक न्यूज को रोकने की मुहिम शुरू की है. अमेरिका के पॉयंटर इंस्टीट्यूट की ओर से बनाए गए इस नेटवर्क ने व्हॉट्सऐप के लिए एक चैटबॉट बनाया है, जिसकी मदद से खासतौर पर COVID-19 से जुड़ी फर्जी जानकारियों की पहचान कर उन्हें रोकने में मदद मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक व्हॉट्सऐप यूजर्स इसके जरिए स्थानीय फैक्ट चेकर से जुड़ पाएंगे और फेक न्यूज या मैसेज की पहचान कर पाएंगे. आईएफसीएन ने बयान में कहा है कि इस चैटबॉट की मदद से लोग ये पहचान पाएंगे कि कोरोना से जुड़ी जानकारी सही है या नहीं.
इस नंबर से मिलेगा चैटबॉट
इस चैटबॉट को अपने अकाउंट में शुरू करने के लिए यूजर्स को एक ही नंबर को अपने फोन में सेव में करना होगा. आईएफसीएन की ओर से जारी किया ये नंबर है - +1 (727) 2912606. इस नंबर को सेव करके यूजर्स को सिर्फ ‘Hi’ टाइप कर व्हॉट्सऐप पर मैसेज करना होगा और ये चैटबॉट यूजर की एप्लिकेशन पर शुरू हो जाएगा.
फिलहाल नेटवर्क की ओर से इसे सिर्फ अंग्रेजी में ही उपलब्ध कराया गया है. जल्द ही ये हिंदी में भी उलब्ध होगा.
पिछले एक महीने में ये दूसरा मौका है जब व्हॉट्सऐप ने फेक न्यूज के खिलाफ कदम उठाया है. पिछले महीने व्हॉट्सऐप ने फॉरवर्ड मैसेज के जरिए फेक न्यूज की तादाद को रोकने के लिए इसके नियम में बदलाव किया. नए बदलाव के बाद अब किसी भी फॉरवर्डेड मैसेज को एक वक्त में सिर्फ एक ही यूजर को फॉरवर्ड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
कोरोना: फेक न्यूज के खिलाफ पंजाब पुलिस का गाना- 'फेक दी खैर नी'