WhatsApp New Features: अब आप WhatsApp Web पर खुद बना सकते हैं अपना स्टिकर, जानिए क्या है पूरा तरीका
WhatsApp New Features: WhatsApp ने वॉट्सऐप वेब डेस्कटॉप यूजर्स के लिए स्टिकर बनाने के फीचर को लॉन्च किया है. आप स्टिकर के साथ पिक्चर में स्माइली और टेक्स्ट को भी जोड़ सकते हैं. पढ़ें क्या है ये फीचर.
WhatsApp New Features: वॉट्सऐप (WhatsApp) पिछले एक महीने से अपने नए-नए फीचर्स की वजह से लगातार सुर्खियों में है. एक बार फिर इस ऐप के आने वाले नए फीचर की खूब चर्चा हो रही है. ये खास फीचर फीचर है स्टिकर बनाने वाला. अब वॉट्सऐप वेब (WhatsApp Web) और वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स अपने हिसाब से स्टिकर बना सकते हैं. यही नहीं पिक्चर में स्माइली और वॉट्सऐप पर पहले से मौजूद स्टिकर के साथ ही टेक्स्ट भी जोड़ सकते हैं. फिलहाल स्टिकर बनाने और पिक्चर को कस्टमाइज करने वाले इस फीचर को मैक और पीसी के लिए ही लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं कैसे आप इस फीचर का यूज कर सकते हैं.
जल्द ही मोबाइल पर भी मिलेगी सुविधा
रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप जल्द ही इस फीचर को मोबाइल वर्जन पर भी लॉन्च करेगी. अभी यह बीटा वर्जन के तहत कुछ मोबाइल पर चल रहा है. इस फीचर के आने से लोगों को अब स्टिकर बनाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप आसानी से खुद ही अपने हिसाब से अलग-अलग थीम पर स्टिकर बना सकेंगे. इसके अलावा पिक्चर को भी कस्टमाइज कर उसमें कई तरह के बदलाव कर सकेंगे.
इस तरह यूज कर सकते हैं ये फीचर
अगर आप डेस्कटॉप पर इस फीचर को यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आसान प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले अपने वॉट्सऐप वेब या डेस्कटॉप अकाउंट को खोलें.
- अब किसी भी कॉन्टैक्ट पर क्लिक करने पर आपको नीचे मैसेज टाइप करने वाले बॉक्स के बगल में पेपर क्लिप आइकन दिखेगा.
- अब इस आइकन पर क्लिक करने पर आपको नीचे से दूसरा ऑप्शन स्टिकर का दिखेगा. अब आप इस पर क्लिक करें.
- स्टिकर आइकन पर क्लिक करते ही आपसे कोई पिक्चर ब्राउज करने को कहा जाएगा.
- आप अपनी पसंद के पिक्चर को ब्राउज कर लें. इसके बाद आपके सामने वो पिक्चर और कई कस्टमाइजेशन टूल दिखाई देंगे. इनकी मदद से आप अपने हिसाब से स्टिकर बना सकेंगे.
ये भी पढ़ें
Facebook पर ना चाहकर भी बर्बाद हो जाता है काफी टाइम तो अपनाएं ये फीचर, फौरन करेगा टाइम मैनेज