व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है. इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का यूज आजकल हर स्मार्टफोन यूजर्स कर रहा है. अधिकतर लोग अलग-अलग वजहों से इसे कई डिवाइस में चलाना चाहते हैं, लेकिन अभी तक यह संभव नहीं था. लोगों को इस वजह से काफी समस्याएं हो रही थीं. पर अब इस समस्या का जल्द समाधान होगा. दरअसल मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप अब मल्टी डिवाइस फंक्सनैलिटी फीचर पर काम कर रही है. जल्द ही इसे रिलीज किया जा सकता है.


क्या है पूरा फीचर


रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप की एक टीम इस फीचर को लेकर लगातार टेस्टिंग कर रही है. पहले इसे बीटा वर्जन पर टेस्ट किया गया. अब कंपनी स्टेबल वर्जन पर कुछ यूजर्स के लिए इसी जारी करके इसकी टेस्टिंग कर रही है. इस फीचर के तहत आप व्हाट्सऐप को 4 अलग-अलग डिवाइस में एक साथ चला सकते हैं. बीटा वर्जन से बाहर आने के बाद फिलहाल इसे वेब वर्जन पर काफी यूज किया जा रहा है. कई बार लोग फोन के अलावा कंप्यूटर, लैपटॉप व टैब में भी व्हाट्सऐप लॉगिन रखना चाहते हैं.


इस तरह कर सकेंगे कनेक्ट


अगर आप भी इस फीचर का यूज करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.



  • सबसे पहले वेब ब्राउज़र में जाएं और web.whatsapp.com टाइप करके एंटर पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा.

  • अब आपको अपने फोन में जाकर व्हाट्सऐप ओपन करना होगा.

  • इसके बाद स्क्रीन के ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपको लिंक डिवाइस पर क्लिक करना होगा और फिर बारकोड को स्कैन करना होगा.


ये भी पढ़ें


गूगल से कैसे डिलीट करें पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री, जानिए क्या है तरीका


वनप्लस कर रहा सस्ती स्मार्टवॉच लाने की तैयारी! जानिए इन फीचर्स के साथ क्या हो सकती है कीमत