इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रिलीज किया है. यह फीचर वॉयस नोट से जुड़ा हुआ है औऱ काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी. व्हाट्सऐप ने पिछले साल ही इस फीचर को लेकर घोषणा की थी, लेकिन तब से इस पर टेस्टिंग चल रही थी. बीटा वर्जन पर इसे जारी किया गया था, लेकिन अब इसे हर यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है. इस फीचर के तहत अब आप चैट टैब से बाहर आकर भी वॉयस मैसेज को सुन सकते हैं.


पूरे फीचर को समझें


दरअसल, अभी तक व्हाट्सऐप पर अगर कोई वॉयस मैसेज आता था तो आपको उसे भेजने वाले के प्रोफाइल पर यानी चैट टैब पर जाना पड़ता था. फिर आप उसे डाउनलोड करके सुनना शुरू करते थे. इस दौरान अगर आप बैक होते थे तो वह ऑडियो भी बंद हो जाता था. यानी उसे सुनने के लिए आपको उस चैट टैब पर रहना पड़ता था. जबकि कई बार दूसरे टैब पर जाने की जरूरत महसूस होती थी, लेकिन इसके लिए कोई विकल्प नहीं था. अब कंपनी ने जो फीचर जारी किया है, उसके तहत एक बार ऑडियो पर क्लिक करके आप उस विंडो से बैक आ सकते हैं. आपके बाहर आने के बाद भी वह चलता रहेगा.


वॉयस नोट की स्पीड भी बढ़ा सकेंगे


यही नहीं नए फीचर के तहत आप रिसीव हुए वॉयस नोट की स्पीड को तेज भी कर सकते हैं. यानी आप चाहें तो उस वॉयस मैसेज को जल्दी जल्दी भी सुन सकते हैं. स्पीड की बात करें तो यह 1.5x या 2x की स्पीड पर चला सकते हैं.


ये भी पढ़ें


1 लाख से ज्यादा फोन में है ये खतरनाक ऐप, चुरा रहा फेसबुक डेटा, तुरंत कर दीजिए Delete


ट्विटर पर पुराने ट्वीट को कर सकेंगे एडिट, जल्द लॉन्च होगा नया फीचर