अब बिना क्लिक किए भी देख सकते हैं अपने दोस्तों की WhatsApp स्टोरी, आपको मिला नया अपडेट?
मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में अब यूजर्स को स्टेटस अपडेट्स के लिए डेडिकेटेड सेक्शन मिल गया है. पहले इसमें प्रोफाइल फोटो के साथ गोलाकार अपडेट्स दिखाए जाते थे. लेकिन नए लेआउट में बदलाव किया गया है.
![अब बिना क्लिक किए भी देख सकते हैं अपने दोस्तों की WhatsApp स्टोरी, आपको मिला नया अपडेट? Whatsapp rolls out new story feature same like instagram story for android and ios devices अब बिना क्लिक किए भी देख सकते हैं अपने दोस्तों की WhatsApp स्टोरी, आपको मिला नया अपडेट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/27/555faf2e7a99cf454efb2d090e2f32651732672163843208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पॉपुलर मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने स्टेटस सेक्शन के लेआउट में बड़ा बदलाव किया है. अब यूजर्स के लिए दोस्तों का स्टेटस अपडेट्स देखना काफी आसान हो गया है. यूजर्स अब स्टेटस को बिना ओपन किए भी देख सकते हैं. नया अपडेट iOs और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफार्म के लिए स्टेबल वर्जन में रिलीज किया गया है.
मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में अब यूजर्स को स्टेटस अपडेट्स के लिए डेडिकेटेड सेक्शन मिल गया है. पहले इसमें प्रोफाइल फोटो के साथ गोलाकार अपडेट्स दिखाए जाते थे. लेकिन नए लेआउट में वर्टिकल स्टेटस दिख रहे हैं और उन पर टैप किए बिना, उन्हें ओपन किए बिना ही झलक मिल सकती है. इसका फायदा ये है कि इस तरह स्टेटस देखने पर सामने वाले को आपका नाम स्टेटस देखने वालों की लिस्ट में नजर नहीं आएगा.
कैसे उठा सकते हैं इस नए फीचर का फायदा?
अगर आपको अब तक ये स्टेटस अपडेट्स का नया फीचर नहीं मिला है तो आप ऐप को लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर पर जाना होगा और वहां से वॉट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा. बता दें कि इस नए फीचर का लुक कुछ हद तक इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह ही है. इंस्टाग्राम पर स्टोरी ही कुछ ऐसे ही नजर आती है.
WhatsApp का नया Voice Message Transcripts फीचर
WhatsApp ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे वॉयस मैसेज को पढ़ना और भी आसान हो गया है. इस फीचर के तहत अब वॉयस मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध होगा, जिससे आप उसे सुनने के बजाय पढ़ सकेंगे. यह फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और खासतौर पर तब मददगार है, जब आप किसी व्यस्त माहौल में हों या शोर-शराबे वाले स्थान पर हों.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)