व्हाट्सऐप और फेसबुक सोशल मीडिया के दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म हैं. हालांकि इनकी पैरेंट कंपनी एक ही है, जिसे मेटा के नाम से जाना जाता है. सेम कंपनी होने की वजह से अलग होकर भी दोनों ऐप कुछ मामलों में एक-दूसरे से जुड़े हैं. इसी कड़ी में एक फीचर है व्हाट्सऐप के स्टेटस को फेसबुक पर शेयर करने का. हालांकि बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं. ऐसे में इसका यूज भी इक्का दुक्का लोग ही कर पाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर आप कैसे अपने व्हाट्सऐप स्टेटस को फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको न तो थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत होगी और न ही कोई ज्यादा सेटिंग बदलने की जरूरत होगी. बस कुछ कमांड देकर आप इसे यूज कर सकते हैं. 


अपनाएं ये ट्रिक


अगर आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस को फेसबुक पर जाकर शेयर करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए. यह प्रोसेस काफी आसान है और आसानी से कोई भी इसे समझ सकता है. इस फीचर को अपनाकर आप मिनटों में ही अपना स्टेटस शेयर कर पाएंगे.



  • सबसे पहले तो आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप ऐप को ओपन करना होगा.

  • इसके बाद अब आपको आगे बढ़ते हुए स्टेटस वाले सेक्शन में जाना होगा.

  • यहां अगर आपने पहले से कोई स्टेटस लगा रखा है तो ठीक है, नहीं तो कोई अच्छा सा स्टेटस लगा लें.

  • इसके बाद आपको My Status के नीचे Share to Facebook का विकल्प दिखेगा.

  • अब आपको फेसबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. ऐसा करते ही आपका व्हाट्सऐप स्टेस फेसबुक वॉल पर जाकर शेयर हो जाएगा औऱ आप समय बचाने के साथ-साथ फालतू की जटिलता से भी बच जाएंगे.


ये भी पढ़ें


अब पासवर्ड शेयर कर Netflix को कई डिवाइस में नहीं कर पाएंगे एक्सेस, ऐसा करने पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज!


बैन के बाद रूसी कंपनी ला रही इंस्टाग्राम जैसा ऐप, 28 मार्च को होगी Rossgram की लॉन्चिंग