WhatsApp New Feature: आप व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर हैं और इसके वॉयस कॉल फीचर (Voice Call Feature) में कुछ और ऑप्शन की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल व्हाट्सऐप वॉयस कॉल के लिए एक नया इंटरफेस (New Interface) डेवलप कर रहा है. इस नए फीचर से आपको इस ऐप पर कॉलिंग (WhatsApp Calling) का अलग ही अनुभव मिलेगा. इसको लेकर कंपनी ने काम शुरू कर दिया है. इस पर काम कंप्लीट होने के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा. आइए विस्तार से जानते हैं इस फीचर के बारे में.


Android और iOS दोनों के लिए होगा फीचर


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस नए इंटरफेस को एक साथ एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) पर ला सकती है. नया कॉल इंटरफेस इंडीविजुअल के साथ-साथ ग्रुप के लिए उपलब्ध होने की बात कही जा रही है. बताया गया है कि इस नए इंटरफेस में यूजर्स को व्हाट्सऐप कॉलिंग के दौरान पहले से अधिक कॉम्पैक्ट और नया अनुभव मिलेगा. कॉलिंग टैब पर कुछ नए ऑप्शन भी जोड़े जा सकते हैं. अब लोगों को इसकी लॉन्चिंग का इंतजार रहेगा. हालांकि अभी इसका बीटा टेस्ट भी शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इसे लॉन्च होने में थोड़ा टाइम लगेगा.


स्क्रीनशॉट से हुआ खुलासा


व्हाट्सऐप के इस फीचर का खुलासा करने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म ने इसे लेकर कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. इन स्क्रीनशॉट से ही इस नए फीचर से जुड़ी जानकारी सामने आई है. इस फीचर को उस समय देखा गया, जब कुछ समय पहले व्हाट्सऐप ने Joinable Group Calls फीचर को लॉन्च किया था. बता दें कि व्हाट्सऐप इस साल लोगों को कई खास फीचर्स दे चुका है.