स्मार्टफोन आज के दौर की जरूरत बन चुका है, लेकिन लोग इससे बोर भी हो चुके हैं. लगातार सोशल मीडिया नोटिफिकेशन और प्राइवेसी से जुड़ी चिंताओं ने लोगों को स्मार्टफोन से परेशान कर दिया है. ऐसे में अगर आप नए साल में डिजिटल डिटॉक्स और अपना स्क्रीन टाइम कम करना चाहते हैं तो फीचर फोन बेहतरीन विकल्प है. आइये जानते हैं कि इस साल क्यों स्मार्टफोन की जगह फीचर फोन आपके लिए बेहतर रहेगा.
भरोसेमंद होते हैं फीचर फोन
फीचर फोन स्मार्टफोन की तुलना में अधिक भरोसेमंद होते हैं. इनमें सिर्फ बेसिक फंक्शन होते हैं और ये किसी कॉम्प्लेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर नहीं होते. इस वजह से इनके मालफंक्शन करने की आशंका कम होती है. इनका हार्डवेयर मजबूत होता है, जो आसानी से टूटता नहीं है.
नोटिफिकेशन के झंझट से छुटकारा
फीचर फोन कॉलिंग और टेक्स्टिंग जैसे बेसिक फीचर के साथ आते हैं. इनमें अधिक ऐप्स नहीं होती, जिस वजह से यूजर्स नोटिफिकेशन से परेशान नहीं होता. अधिकतर फीचर फोन सोशल मीडिया ऐप्स को सपोर्ट नहीं करते, जिससे यूजर्स का समय बर्बाद नहीं होता और स्क्रीन टाइम भी नहीं बढ़ता.
दमदार बैटरी
आजकल लोग स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, इयरबड्स और दूसरे डिवाइस को चार्ज कर-कर के परेशान हो चुके हैं. ऐसे में दमदार बैटरी के साथ आने वाले फीचर फोन बड़ी राहत देते हैं. इन फोन में कम फंक्शन होने के कारण बैटरी लंबी चलती है. एक बार चार्ज करने पर इनकी बैटरी कम से कम 3-4 दिन तक चल जाती है.
वजन में हल्के, आकार में छोटे
स्मार्टफोन के उलट फीचर फोन आकार में छोटे और वजन में हल्के होते हैं, जिस वजह से इन्हें कैरी करना आसान होता है. इसके कम ऐप्स होने के कारण ये जल्दी बूट होते हैं और इनमें किसी ब्लोटवेयर की भी चिंता नहीं रहती. दूसरा इन फोन में स्मार्टफोन की तुलना में प्राइवेसी की चिंता भी कम होती है.
कम कीमत
अगर आप कोई अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने होंगे. इतना पैसा लगाकर एक बेसिक स्मार्टफोन ही मिलेगा. इसके विपरित फीचर फोन की कीमत बेहद कम होती है और 1,000-2,000 रुपये की रेंज में अच्छे फीचर फोन उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें-
Online Shopping में लालच और जल्दबाजी ठीक नहीं! इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो जिंदगीभर पछताएंगे