WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप (WhatsApp) आने वाले समय में कई नए फीचर्स लाने की तैयारी में है. अब नई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक नए फीचर की टेस्टिंग पर काम कर रहा है, जो भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा. यह फीचर एक नया कैमरा शॉर्टकट होगा. इसे जल्द ही बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध भी कराया जा सकता है. इस फीचर के इनेबल होने पर कैमरा टैब अपने आप कम्युनिटी टैब में तब्दील हो जाएगी. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते है.
WABetainfo की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप एक नए Camera Shortcut की टेस्टिंग पर काम कर रहा है. फिलहाल यह फीचर अपने डेवलपमेंट फेज में है. अभी यह बीटा टेस्टर्स के लिए भी तैयार नहीं हुआ है. कुछ समय पहले Android 2.22.19.3 अपडेट के लिए WhatsApp Beta रिलीज हुआ था. अपडेट आने के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए कई नए फीचर्स आए, जिसमें कम्युनिटीज क्रिएट करने की सुविधा आदि शामिल है.
कैमरा टैब कम्युनिटी टैब में हो जाएगा तब्दील
इस फीचर के इनेबल होने पर कैमरा टैब अपने आप कम्युनिटी टैब में तब्दील हो जाएगी. ऐसा इसलिए होगा, जिससे लोगों के पास एक ऐसी जगह हो, जहां वे अपने सभी कम्युनिटी को ढूंढ सकें. हालांकि, इसके बाद लोग कैमरा टेब को कहां पाएंगे, इसका जवाब नहीं मिल पाया है. व्हाट्सऐप इस कमी पर ही काम कर रहा है. रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. इससे पता चलता है कि WhatsApp कैमरा टैब को हटा नहीं रहा है, बल्कि कंपनी इसके लिए एक नया शॉर्टकट लाने पर काम कर रही है.
भविष्य में आने वाले अपडेट में कैमरा के लिए बटन राइट साइड में सबसे ऊपर सर्च बटन के पास में दिए जाएंगे. अभी कैमरा टैब चैट सेक्शन के लेफ्ट साइड में दिया होता है. इस पर क्लिक करते ही कैमरा ओपन होकर आ जाएगा. Communities feature से संबंधित बदलाव में से मात्र एक यही फीचर ऐसा है, जो भविष्य के अपडेट में अधिक लोगों के लिए पेश किया जा रहा है. हालांकि, अभी इस बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है कि इस फीचर को कब रिलीज किया जाएगा.
यह एप आपके स्मार्टफोन को बना देगा CCTV Camera, बिना पैसे खर्च किए हो जाएगी पूरे घर की निगरानी