(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
iPhone 14 Series लॉन्च होते ही गायब हुए पॉपुलर एपल आईफोन मॉडल, फैंस को बड़ा झटका, जानें पूरी खबर
Apple ने कल आइफोन 14 सीरीज के लॉन्च के साथ साथ अपने पुराने कई आईफोन मॉडल्स की सेल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से डिसकंटिन्यू कर दी है. और कुछ पुराने आईफोन मॉडल्स की कीमतों में कटौती भी कर दी है.
Apple Discontinues iPhone Models after iPhone 14 Launch: एपल ने अपनी नई सीरीज iPhone 14 को दुनिया भर में कल लॉन्च कर दिया है, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई थी. लोग इस सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड थे और बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे. इस लॉन्च इवेंट से साथ ही नई सीरीज आइफोन 14 से रिलेटेड फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन सामने आया है. वहीं कुछ लोग इस नई सीरीज का इंतजार इसलिए भी कर रहे थे क्योंकि वह जानते थे की जैसे ही यह सीरीज लॉन्च होगी वैसे ही एपल आईफोन के पुराने मॉडल्स की कीमत कम हो जायेगी. अगर आप इन्हीं लोगो में से एक हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की एप्पल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से कुछ पुराने आइफोन मॉडल्स की सेल को डिसकंटिन्यू कर दिया है.
Apple ने इन आईफोन की सेल कर दी है बंद
जैसा की हम आपको बता चुके हैं की एपल ने आइफोन 14 के लॉन्च के साथ अपनी कई पुराने आइफोन मॉडल्स सीरीज को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है. अब वे सेल के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं हैं. आपको बता दें की एप्पल ने जब iPhone 13 लॉन्च किया था उस के साथ-साथ iPhone 13 Max और iPhone 13 Pro भी लॉन्च किए थे. मगर अब कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सिर्फ iPhone 13 ही सेल के लिए उपलब्ध है. जिसका साफ यह मतलब है की अब कंपनी ने iPhone 13 Max और iPhone 13 Pro दोनों ही आईफोन्स को सेल के लिए बंद कर दिया है. साथ ही आप ये भी जान लें कि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 12 Mini और iPhone 11 भी अब अवेलेबल नहीं हैं. iPhone 11 सीरीज को एप्पल ने 2019 में लॉन्च किया था. इसी के साथ कहा जा सकता है की अब फैंस के पास iPhone 13 खरीदने का एक बेहतरीन मौका है क्योंकि इसकी कीमत कम हो गई है और साथ ही यह कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है.
iPhone 11 यहां से अब भी खरीदा जा सकता है
जैसा की हमने आपको बताया कि iPhone 11 एप्पल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध नहीं है, कंपनी ने आइफोन 14 सीरीज के लॉन्च के बाद इसकी सेल को डिसकंटिन्यू कर दिया है. मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें की आइफोन 11 के कई मॉडल्स अब भी खरीदे जा सकते है. आप इन आईफोन को ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं जो की तब तक उपलब्ध रहेंगे जब तक स्टॉक खत्म नहीं हो जाता.
iPhone13 Vs iPhone14: यहां देखें आईफोन 13 और आईफोन 14 का कंपेरिजन