HTC Desire 22 Pro: दुनिया का पहला मेटावर्स स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, यहां फटाफट इसकी खासियत जान लें
HTC Desire 22 Pro में Viverse एप दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपना खुद का वर्चुअल स्पेस क्रिएट कर सकते हैं और वर्चुअल मार्केटप्लेस में NFT भी खरीद सकते हैं.
HTC Desire 22 Pro Launched: HTC ने एक लंबे समय के बाद अपना नया फोन HTC Desire 22 Pro लॉन्च किया है. HTC Desire 22 Pro के लेकर दावा किया गया है कि यह दुनिया का पहला मेटावर्स स्मार्टफोन है. HTC Desire 22 Pro के साथ 6.6 इंच की डिस्प्ले दी जा रही है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. HTC Desire 22 Pro में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा HTC Desire 22 Pro के साथ 4520mAh की बैटरी मिलती है. आइए HTC Desire 22 Pro के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
HTC Desire 22 Pro के फीचर्स
- HTC के इस फोन में क्रिप्टो और NFT की भी सुविधा मिल रही है.
- HTC Desire 22 Pro में Viverse एप दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स अपना खुद का वर्चुअल स्पेस क्रिएट कर सकते हैं और वर्चुअल मार्केटप्लेस में NFT भी खरीद सकते हैं.
- HTC Desire 22 Pro के में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है, दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है.
- सेल्फी के लिए HTC Desire 22 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.
- HTC Desire 22 Pro में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.
- HTC का यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित है.
- HTC Desire 22 Pro में 4520mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की वायर फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेसचार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा फोन में रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी है.
- HTC Desire 22 Pro में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है
- वाटर रेसिस्टेंट के लिए HTC Desire 22 Pro को IP67 की रेटिंग मिली है.
HTC Desire 22 Pro की कीमत और उपलब्धता
HTC Desire 22 Pro की कीमत 404 डॉलर यानी करीब 31,874 रुपये है. HTC के इस फोन को को गोल्ड और ब्लैक कलर में पेश किया गया है. भारतीय बाजार इसकी उपलब्धता को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Metaverse: क्या है मेटावर्स टेक्नोलॉजी? असली और वर्चुअल दुनिया का भूल जाएंगे फर्क!