Xiaomi 12 Lite Launch: चीन की कंपनी शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 12 Lite को अब ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. लॉन्च से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि Xiaomi 12S Series के साथ ही Xiaomi 12 Lite भी लॉन्च होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कंपनी स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है. हालांकि शाओमी ने अपने Xiaomi 12 Lite फोन की भारत में लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है. हम यहां आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत बता रहे हैं.


Xiaomi 12 Lite के Features



  • शाओमी के Xiaomi 12 Lite फोन में 6.55 इंच की स्क्रीन से AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसके साथ ही, यह फोन HDR10+ और Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है.

  • कंपनी ने Xiaomi 12 Lite फोन में Qualcomm Snapdragon 778G ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है.

  • Xiaomi 12 Lite फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें Samsung HM2 sensor का 108 MP वाला मेन बैक कैमरा, 8 MP का दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 MP का तीसरा मेक्रो कैमरा शामिल है.

  • फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस फोन में Samsung GD2 सेंसर का 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह पंच होल फ्रंट कैमरा है.

  • कंपनी ने इस फोन को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें 6 GB रैम + 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम + 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट आते हैं.

  • स्मार्टफोन में 4,300 mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी फोन के साथ चार्जर भी दे रही है.

  • Xiaomi 12 Lite फोन Android 12 पर आधारित MIUI 13 पर चलता है.

  • यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के साथ लॉन्च हुआ है.

  • Xiaomi 12 Lite का वजन 173 ग्राम है.

  • स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर्स के साथ dolby atmos साउंड टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया गया है.

  • Xiaomi 12 Lite में डुअल सिम, ब्लूटूथ और वाई फाई जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

  • Xiaomi 12 Lite स्मार्टफोन ब्लैक, पिंक और ग्रीन कलर में लॉन्च हुआ है.


Xiaomi 12 Lite के Price


कंपनी ने 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 400 डॉलर भारतीय मुद्रा में 31,716 रुपये रखी है. इसके अलावा 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 500 डॉलर भारतीय मुद्रा में करीब 39,645 रुपये है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Xiaomi 12 Lite फोन की भारत में लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च कर सकती है.


WhatsApp Companion Mode: दो फोन में चला पाएंगे एक व्हाट्सएप, आया यह धांसू फीचर