Xiaomi 12T Launching Soon : Xiaomi कम्पनी जल्द ही अपनी नई सीरीज Xiaomi 12T Series को लॉन्च करने वाली है. शियोमी की इस सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल्स होंगे; Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro. इन मॉडल्स के फीचर्स को लेकर पहले ही कई खुलासे सामने आ चुके हैं. बता दें चीन में शुओमी के ये मॉडल्स Redmi K50S और K50S Pro मॉनीकर्स के साथ भी डेब्यू कर सकते हैं. आइए इस शियोमी की इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं.


Xiaomi 12T की स्पेसिफिकेशन 


इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन नीचे लिस्टेड हैं.


1. Xiaomi 12T में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ 2712 x 1220 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है और यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट प्रोवाइड कराएगा.
2. इस फोन में सिक्योरिटी परपज से इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर  (in Display Sensor) की सुविधा भी दी गई है.
3. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है, इस चिपसेट में चार कोर 2.85GHz पर क्लॉक किए हैं और बाकी चार 2.0GHz पर क्लॉक किए गए हैं. 
4. शिओमी के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम दिया गया है और यह एंड्रॉयड 12 पर MIUI 13 पर संचालित होता है.
5. फोन की लिस्टिंग से सामने आया है की डिवाइस को सिंगल-कोर टेस्ट (Single-Core Test) में 753 मार्क्स और गीकबेंच 5 के मल्टी-कोर टेस्ट (Multi-Core Test) में 2990 मार्क्स मिले हैं.


Xiaomi 12T कैमरा और बैटरी 


बताया जा रहा है की इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC है जिसे 8GB रैम (RAM) और 256GB तक स्टोरेज (Storage) के साथ जोड़ा गया है. इस फोन के बैक साइड पर 108 मैगापिक्सल प्राइमरी सेंसर (Primary Sensor), 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर (Debth Sensor) के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम (Triple Camera System) दिया गया है. अगर बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो बता दें की इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बात करें इस फोन की बैटरी की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो की 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


Snapchat iOS 16 Lock Screen: स्नैपचैट ने पेश किया iOS 16 लॉक स्क्रीन विजेट और चैट शॉर्टकट, देखें फुल फीचर्स


54 हजार में खरीदें नया आईफोन-14! कंपनी ने खुद विज्ञापन देकर बताया