9 Pro Max 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 3 अलग-अलग वेरिएंट हैं. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. वहीं 8A 2 जीबी और 3 जीबी के साथ तीन वेरिएंट में आता है. इस हेंडसेट के स्टार्टिंग वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं है और अभी भी पुराने प्राइस पर ही उपलब्ध है.
पावरफुल फोन है 9 Pro Max
Redmi Note 9 Pro Max 6.67 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ उपलब्ध है. इसमें रियर पैनल पर 4 कैमरा हैं. इसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है. वहीं 8 मेगापिक्सल का वाइडएंगल लेंस भी है. इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. साथ ही फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है.
इस हेंडसेट में 5020 MAH की बैटरी मौजूद है, जो फोन को देर तक एक्टिव रखने में मदद करती है. साथ ही इसमें Qualcomm का Snapdragon 720G प्रोसेसर है, जो फोन की परफॉर्मेंस को मजबूत बनाता है.
9 Pro Max की नई कीमतः
- 6GB RAM + 64GB- 16,999 रुपये
- 6GB RAM + 64GB- 16,999 रुपये
- 8GB RAM + 128GB- 19,999 रुपये
क्या है खास है 8A में?
वहीं Redmi 8A Dual कंपनी का सस्ता फोन है. इसमें Snapdragon 439 प्रोसेसर है और 6.22 इंच का डिस्प्ले है. इसमें यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
फोन में रियर पैनल पर 2 कैमरा हैं. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. वहीं 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इसके साथ है. फोन में 5000 MAH की जबरदस्त बैटरी है.
8A Dual की नई कीमत
- 2GB + 32 GB- 7,499 रुपये
- 3GB + 32 GB- 8,299 रुपये
- 3GB + 64 GB- 8,999 रुपये
ये भी पढ़ें
Twitter पर आवाज रिकॉर्ड करने का आया नया फीचर, वॉयस रिकॉर्ड कीजिए और ट्वीट कीजिए
अगर रोजाना 3GB डेटा है आपकी जरूरत तो ये प्लान बन सकते हैं आपकी पसंद