Xiaomi MIX Fold 2 Launch Date: Samsung और Oppo के बाद अब Xiaomi भी अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. Xiaomi MIX Fold स्मार्टफोन पिछले साल मार्केट में पेश किया गया था. अब शाओमी इस फोन के अगले वर्जन पर कार्य कर रही है. कम्पनी के इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम Xiaomi MIX Fold 2 होगा. मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से Xiaomi MIX Fold 2 फोन के कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं. यहां हम आपको उन लीक फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.


Xiaomi MIX Fold 2 के संभावित Features



  • शाओमी के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

  • Xiaomi MIX Fold 2 फोल्डेबल फोन में 8 इंच की मेन स्क्रीन और 6.5 इंच की दूसरी स्क्रीन मिल सकती है. इसमें 2.5K resolution दिया जा सकता है. इसके साथ ही फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है.

  • शाओमी ने पिछले फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया था. हालांकि अभी पता नहीं चला कि इस नए फोल्डेबल फोन में कितने कैमरों का सेटअप मिलने वाला है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में Leica कंपनी का 50 MP का कैमरा दिया जा सकता है. इसके साथ फोन में Dolby Vision HDR वीडियो का सपोर्ट भी मिल सकता है.


Xiaomi Mi MIX Fold के Features



  • Mi MIX Fold स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है.

  • Xiaomi MIX Fold में 16 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

  • Xiaomi Mi MIX Fold की पहली 8.01 इंच की स्क्रीन पर WQHD+ डिस्प्ले दी गई है. तो दूसरी स्क्रीन स्क्रीन 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है.

  • Xiaomi Mi MIX Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 108 MP का मेन कैमरा के साथ 8 MP और 13 MP के कैमरे लगे हुए हैं. तो वहीं फोन में 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

  • कंपनी ने Xiaomi Mi MIX Fold में 5,020 mAh की बैटरी दी है, जो 67 W की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है.


Twitter CoTweets Feature: कोट्वीट्स क्या है, यह कैसे काम करेगा, यहां जानें सभी डिटेल्स