Xiaomi 12S and Xiaomi 12S Pro Launching Soon: चाइना का प्रसिद्ध स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) जुलाई में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है. ये Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro नाम के स्मार्टफोन्स हैं. कहा जा रहा है इनमें एक से बढ़कर एक फीचर दिए जाएंगे. इन दोनों स्मार्टफोन्स से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं, जो हम आपके साथ यहां पर साझा कर रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, शाओमी (Xiaomi) अपनी Xiaomi 12 Series का विस्तार कर रहा है. इसी श्रेणी में शाओमी Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro, दोनों फोन्स को अगले महीने यानी जुलाई, 2022 में लॉन्च करने की तैयारी में है. ये स्मार्टफोन्स Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro के अपडेटेड मॉडल्स हो सकते हैं.
Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro के फीचर्स
वैसे तो इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ लीक्स जानकारी हम आपके साथ यहां पर शेयर कर रहे हैं.
- ये दोनों स्मार्टफोन्स 12GB तक RAM के साथ उपलब्ध कराए जा सकते हैं.
- इनमें 512GB तक का फ्लैश स्टोरेज भी दिया जा सकता है.
- प्रोसेसर की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
- इनमें आपको 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है. और इसमें 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.
Xiaomi 13 Series भी होने वाली है लॉन्च
Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro के साथ-साथ शाओमी की अगली स्मार्टफोन सीरीज, Xiaomi 13 Series के स्मार्टफोन्स के बारे में भी खबर सामने आई है. खबरों के मुताबिक, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi 13 series को औपचारिक तौर पर नवंबर में पेश कर सकती है. अधिक जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi 12 Ultra को भी जुलाई से मार्केट में उतारा जा रहा है.
Suzuki Intruder : सुजुकी ने इंडिया में अपने इस मॉडल को क्यों किया बंद?