चीन में कोरोना वायरस के चलते Xiaomi स्मार्टफोन की आपूर्ति रुक गई है. जिसके वजह से कंपनी ने रेडमी नोट-8 स्मार्टफोन की कीमत को भारत में 500 रुपए बढ़ा दिया है. हालांकि Xiaomi ने यह स्पष्ट किया है कि कीमत में की गई यह बढ़ोतरी अस्थाई है. परिस्थियों के सामान्य होते ही कीमत वापस पहले जैसी हो जाएगी.


वर्तमान में अमेजन में रेडमी नोट 8 फोन उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी ने जल्द ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. हालांकि कंपनी ने केवल रेडमी नोट 8 मॉडल के दाम ही बढ़ाए हैं. पहले इस फोन की कीमत 9999 रुपए थी, जो अब 10499 रुपए में मिल रही है.


कीमत बढ़ने के कारणों को स्पष्ट करते हुए कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि चीन में बंद होने का असर फोन की आपूर्ति पर हुई है. हालांकि कंपनी रॉ मटेरियल और पार्ट्स की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए अन्य विकल्पों पर भी काम कर रही है. तात्कालिक प्रभाव के चलते पॉर्ट्स की आपूर्ति कम होने का प्रभाव कीमतों पर हुआ है. जिससे फोन की कीमतों में अस्थाई रूप से बढ़ गई हैं.


बता दें कि खबर को लिखते समय रेडमी नोट 8 अमेजन में आउट ऑफ स्टॉक है. Xiaomi ने कहा है कि बहुत जल्द यह फोन मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा. वहीं अमेजन का कहना है कि रेडमी नोट 8 फोन की 4 जीबी और 6 जीबी वेरिएंट 18 फरवरी तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Airtel Vs Vodafone Vs Jio: 1.5GB डाटा के लिए कौन सी कंपनी दे रही है सबसे बेहतरीन ऑफर


Samsung Unpacked इवेंट में लॉन्च हुए ये चार नए स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत