Redmi 10 2022 Launch Date: शाओमी (Xiaomi) इस साल अपनी Redmi Series से भारत में कई स्मार्टफोन पेश कर चुकी है. एक तरफ Redmi ने अपनी K Series के स्मार्टफोन की भारतीय बाज़ार में वापसी की है. इसके साथ ही कंपनी Redmi 10 Series से भी नए नए स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उतारे है. अभी हाल ही में कंपनी ने Redmi 10A Sport नाम से एक स्मार्टफोन भारत की मार्केट में लॉन्च किया है.


अब कंपनी इसके बाद जल्द ही भारत में Redmi 10 Series का एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट के जरिए ऐसी खबर सामने आ रही है कि नए फोन का नाम Redmi 10 2022 होने वाला है. इसके अलावा इस नए स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स भी लीक हो चुके हैं. आइए इस फोन के लीक फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Redmi 10 2022 के Leak Features



  • Redmi 10 2022 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से LCD डिस्प्ले दी जा सकती है. इसके अलावा फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है.

  • Redmi 10 2022 स्मार्टफोन में कंपनी 2 ghz का MediaTek Helio G88 ओक्टा कोर प्रोसेसर दे सकती है.

  • कंपनी (Xiaomi) Redmi 10 2022 स्मार्टफोन में quad कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 MP का तीसरा डेप्थ कैमरा और चौथा मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हो सकता है.

  • अनुमान है की Redmi 10 2022 स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरे के तौर पर 8 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

  • कंपनी अपने Redmi 10 2022 स्मार्टफोन के 4 GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज, 4 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 6 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 3 वेरिएंट बाज़ार में उतार सकती है.

  • Redmi 10 2022 स्मार्टफोन Android 11 के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

  • Redmi 10 2022 स्मार्टफोन में 5,000 MAH की बैटरी लगी हो सकती है. इसके साथ ही फोन में 18 W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिल सकती है.

  • Redmi 10 2022 स्मार्टफोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स भी मिल सकते हैं.


Swiggy के Employees को 3 महीने में एक बार आना होगा ऑफिस, आजीवन मिलेगा वर्क फ्रॉम होम