Realme ने हाल ही में अपना Realme 6 Series लॉन्च की है. इसमें Realme 6 औऱ Realme 6 Pro फोन शामिल हैं. Realme के इन दोनों फोन से मुकाबला करने के लिए शाओमी Redmi Note 9 लेकर आ रहा है. अगले हफ्ते शाओमी इस फोन को 12 मार्च को लॉन्च करेगा. इस सीरिज के फोन Redmi Note 9 और Note 9 Pro Max होंगे.


कोरोना के कारण ऑनलाइन की जाएगी लॉन्चिंग
पहले इस सीरिज की लॉन्चिंग के लिए एक ऑफलाइन इवेंट किया जा रहा था. लेकिन कोरोना वायरस के डर के कारण इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है. अब इसकी लॉन्चिंग के लिए एक ऑनलाइन इवेंट किया जा रहा है. यह ऑनलाइन इवेंट 12 मार्च को किया जाएगा. यह पूरा इवेंट शाओमी की वेबसाइट और सोशल मीडिया हेंडल्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.


कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उसमें साफ़ देखा जा सकता है इस स्मार्टफोन के कैमरे पर कंपनी ने ज्यादा फोकस किया है. इसमें सेल्फी के लिए पंचहोल कैमरा सेटअप मिल सकता है जबकि इसक रियर में चार रियर कैमरे मिलेंगे. खबरों के मुताबिक यह दोनों फोन गेमिंग के लिए काफी बेहतरीन माने जा रहे हैं. इसके अलावा इन फोन को मल्टी टास्किंग के लिहाज से भी बेहतर माना जा रहा है. शाओमी इन्हें #ProCamerasMaxPerformance के साथ प्रमोट कर रहा है. गौरतलब है कि कंपनी अपने कम बजट वाले फीचर्स की वजह से भारत में काफी पॉपुलर है. नया Redmi Note 9 कई नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा.अब देखना होगा भारत में जब यह फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा तब इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में पता चलेगा.