WhatsApp Hidden Feature: WhatsApp पर नहीं गुम होगी चैट, एक ही जगह मिल जाएंगे सारे जरूरी मैसेज, इस तरह करें बुकमार्क
WhatsApp Hidden Feature: WhatsApp पर जरूरी मैसेज को ढूंढ़ना काफी जटिल हो जाता है. लेकिन इसमें एक ऐसा ट्रिक है जिससे आप पल भर में पुराने मैसेज को एक ही जगह पर पा सकते हैं. जानिए क्या है यह फीचर...
![WhatsApp Hidden Feature: WhatsApp पर नहीं गुम होगी चैट, एक ही जगह मिल जाएंगे सारे जरूरी मैसेज, इस तरह करें बुकमार्क You can Find your all important whatsapp message in one place by following this trick WhatsApp Hidden Feature: WhatsApp पर नहीं गुम होगी चैट, एक ही जगह मिल जाएंगे सारे जरूरी मैसेज, इस तरह करें बुकमार्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/8b0f9458048895ccabb926578fc381f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WhatsApp Hidden Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप (App) में से एक है. इसके यूजर्स (WhatsApp Users) अरबों में हैं. इंडिविजुअल कॉन्टैक्ट हो या फिर सोशल और ऑफिशियल ग्रुप, हर जगह हमें रोजाना सैकड़ों मैसेज (Message), फोटो (Photo) और वीडियो (Video) मिलते हैं. इनमें कई महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन समय के साथ ये मैसेज बंच में पीछे दब जाते हैं. कई बार हमें इनकी जरूरत होती है, लेकिन इन्हें ढूंढना काफी जटिल हो जाता है, लेकिन व्हाट्सऐप (WhatsApp) में एक ऐसा ट्रिक (Trick) भी है जिससे आप इस परेशानी से बच सकते हैं. हम आपको आज बताएंगे इसी ट्रिक के बारे में जिससे आपको महत्वपूर्ण मैसेज एक ही जगह मिल जाएंगे.
क्या है यह फीचर?
व्हाट्सऐप में STAR नाम का एक फीचर है, जिसकी मदद से आप इस ऐप पर आने वाले जरूरी मैसेज (Important Message) को बुकमार्क (Bookmark) करके रख सकते हैं. इससे आपको ये मैसेज आसानी से कभी भी मिल सकते हैं और आपको इन्हें ढूंढने में जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. आइए जानते हैं इसे कैसे यूज कर सकते हैं.
- सबसे पहले फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.
- अब किसी भी कॉन्टैक्ट (Contact) या ग्रुप (Group) पर क्लिक कर दें. यहां आपको मौजूद सभी चैट्स (Chats) दिखाई देंगे.
- इसके बाद आपको उस मैसेज पर थोड़ी देर के लिए होल्ड करना है.
- अब आपको चैट विंडो के ऊपर स्टार (Star) का आइकन बना दिखेगा.
- आपको इस स्टार आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका मैसेज बुकमार्क (Bookmark) हो जाएगा.
- इस बुकमार्क मैसेज (Bookmark Message) को पढ़ने के लिए आपको व्हाट्सऐप में फिर से आना होगा.
- यहां आपको टॉप पर राइट साइड में तीन डॉट दिखेगा.
- इस तीन डॉट पर क्लिक करते ही 6 ऑप्शन मिलेंगे. इनमें से चौथे नंबर पर मौजूद Starred Message पर आपको क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको एक ही जगह वो सारे मैसेज दिख जाएंगे जिन्हें आपने बुकमार्क करके रखा होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)