Happy New Year 2022: नए साल के आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि कोरोना (Corona) के ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट की वजह से आउटडोर सेलिब्रेशन पर अधिकतर शहरों में रोक लग चुकी है. ऐसे में लोगों को इस बार भी घर पर रहकर ही नया साल (New Year) मनाना होगा. इस मौके पर सोशल मीडिया (Social Media) काफी कारगर होगा. हम आपको बता रहे हैं आज कुछ ऐसे ट्रिक जिनकी मदद से आप व्हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिए अपने दोस्तों और परिचितों को नए साल की बधाइयों वाले स्टिकर्स (Stickers) भेज सकते हैं.


इस तरह मिलेगा नया और अच्छा स्टिकर्स


वैसे तो व्हाट्सऐप (WhatsApp) खास मौकों के लिए स्टिकर्स की सुविधा यूजर्स को देता है, लेकिन यहां अगर आपको ये न मिले तो आप इन स्टेप्स के जरिए व्हाट्सऐप पर स्टिकर ला सकते हैं.



  • सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें. अब उस कॉन्टैक्ट (Contact) पर क्लिक करें जिसको स्टिकर भेजना चाहते हैं.

  • अब चैट (Chat) टाइप करने के लिए बने मैसेज (Message) बॉक्स पर क्लिक करें.

  • यहां आपको राइट साइड में एक स्माइली (Smiley) का आइकन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने कई स्टिकर (Sticker) दिखेंगे. इस पेज पर दाईं तरफ + के सिंबल पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें अलग-अलगे कैटेगरी के स्टिकर होंगे. अगर आपको इनमें भी नए साल का कुछ अच्छा स्टिकर नहीं मिलता है तो स्क्रॉल करके नीचे आएं.

  • बॉटम में आपको Discover Sticker Apps लिखा दिखाई देगा.

  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर पहुंचेंगे. यहां आपको ऐसे ऐप्स दिखेंगे जिनसे स्टिकर बनाया जा सकता है. अब कोई एक ऐप (App) डाउनलोड कर लें. इस दौरान ज्यादा डाउनलोड वाले ऐप को चुनें.

  • ऐप डाउनलोड (App Downlodad) होते ही आपसे उसे व्हाट्सऐप से जोड़ने के लिए पूछा जाएगा.

  • आप जैसे ही ‘Yes' पर क्लिक करेंगे, स्टिकर पैक अपने आप आपके व्हाट्सऐप के स्टिकर्स सेक्शन में नज़र आने लगेगा. इसके बाद आप इन स्टिकर्स को कभी भी अपने चैट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं.