वीडियो स्ट्रीमिंग एप यूट्यूब में अब एक बार फिर यूजर्स हाई डेफिनेशन (एचडी) वीडियो का मजा ले सकेंगे. कंपनी ने पिछले कुछ वक्त से लगी रोक को अब हटा दिया है और यूजर्स फुल-एचडी का भी मजा ले सकते हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने सभी स्ट्रीमिंग एप को सिर्फ एसडी क्वालिटी में ही वीडियो देखने का विकल्प दिया था. सरकार ने ये कदम इसलिए उठाया था ताकि लॉकडाउन के दौरान ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट के इस्तेमाल के कारण बैंडविड्थ बची रहे.


सिर्फ Wi-Fi से कनेक्ट मोबाइल में सुविधा

हालांकि कंपनी ने ये सुविधा फिलहाल वाई-फाई से कनेक्टेड मोबाइल फोन में यूट्यूब एप पर ही उपलब्ध कराई है, जबकि मोबाइल डेटा से चलने वाली एप पर अभी भी स्टैंडर्ड डेफिनेशन (एसडी) क्वालिटी में ही वीडियो देखे जा सकेंगे.

कंपनी की ओर से इस संबन्ध में कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है लेकिन ये सुविधा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है और न कि सिर्फ यूट्यूब प्रीमियर के सब्सक्राइबर्स के लिए.


डेस्कटॉप पर मिल रही थी HD क्वालिटी


केंद्र सरकार के आदेश के बाद सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एचडी क्वालिटी (720p से ऊपर) को हटा दिया था और सिर्फ एसडी वीडियो (480p तक) का विकल्प दिया था.


हालांकि यूट्यूब में ये स्थिति सिर्फ मोबाइल फोन पर चलने वाली एप के लिए लागू थी. डेस्कटॉप पर वेब ब्राउजर के जरिए चलाए जाने वाले यूट्यूब पर इस दौरान भी एचडी क्वालिटी का विकल्प मौजूद था.


ये भी पढ़ें

कोरोना वायरस महामारी के बाद थाईलैंड में हुआ पहला बड़ा इवेंट, बैंकॉक मोटर शो की हुई शुरुआत

हैकरों के हमले पर बोले Twitter के सीईओ जैक डोर्सी- हम सबके लिए रहा बहुत मुश्किल दिन