ZTE Axon 40 Pro: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने Axon 40 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को पहले घरेलू मार्केट में ZTE Axon 40 Ultra के साथ पेश किया गया था. Axon 40 Pro में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट दिया गया है. Axon 40 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है. यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के Specifications और Price के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.


ZTE Axon 40 Pro के Specifications



  • Axon 40 Pro में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 2400x1800 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है.

  • ZTE Axon 40 Pro फोन की डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 144Hz है.

  • ZTE Axon 40 Pro फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MyOS 12 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर पर काम करता है.

  • ZTE Axon 40 Pro में तीन रियर कैमरा दिए गए है, जिसमें 108mp का प्रायमरी सेंसर f/1.89 अपर्चर के साथ, दूसरा कैमरा 8mp का अल्ट्रावाइड  f/2.2 अपर्चर के साथ और तीसरा कैमरा मैक्रो लेंस है.

  • सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए ZTE Axon 40 Pro में 16mp का पंच होल कैमरा दिया गया है. 

  • ZTE Axon 40 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 66W फार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

  • कनेक्टिविटी के लिए ZTE Axon 40 Pro फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm हेडफोन और USB टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है.

  • ZTE Axon 40 Pro में सिक्योरिटी के लिए अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है.


ZTE Axon 40 Pro के प्राइस


Axon 40 Pro को दो कलर ऑप्शन क्रिस्टल ब्लू (Crystal Mist Blue) और ड्रीम ब्लैक (Dream Black) में पेश किया गया है. ZTE Axon 40 Pro के 8gb रैम + 128gb स्टोरेज वेरियंट की कीमत 499 डॉलर यानी लगभग 39,700 रुपये और 12gb रैम + 256gb स्टोरेज वेरियंट की कीमत 599 डॉलर यानी लगभग 47,700 रुपये है.


Explainer: Toll Fraud मैलवेयर कैसे काम करता है? जानिए मैलवेयर से बचने का क्या है तरीका