Smart Tech Tips for Humidity: गर्मी से बचने के लिए लोग बारिश का इंतजार करते हैं और जब बारिश आती है तो साथ में ह्यूमिडिटी लेकर आती है. ह्यूमिडिटी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ह्यूमिडिटी से बचने के लिए लोग एसी और पंखे का यूज करते हैं. लेकिन उससे भी ज्यादा कुछ असर नहीं होता है.


इंसान के साथ ही ह्यूमिडिटी का असर फर्नीचर पर भी होता है. नमी के कारण उसमें फफूंद लगने लगती है. इस चिपचिपाहट भरी उमस से बचने के लिए आप कुछ स्मार्ट गैजेट्स का यूज कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप इस समस्या से बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन गैजेट्स का कैसे आप यूज कर सकते हैं.


स्मार्ट डीह्यूमिडिफायर का करें यूज   


ह्यूमिडिटी से बचने के लिए आप स्मार्ट डीह्यूमिडिफायर का यूज कर सकते हैं. स्मार्टफीचर से लेस ये डिवाइस वाई-फाई से कनेक्ट हो कर काम करते हैं. इसी मदद से आप घर के अंदर के वातावरण को अपनी जरूरत के हिसाब से कंट्रोल कर सकता है. इसके अलावा स्मार्ट डीह्यूमिडिफायर में आप नमी के स्तर को मॉनिटर करने और अपने मनचाहे लेवल पर इसे सेट करने के लिए सेटिंग्स को एडजस्ट भी कर सकते हैं.


एयर प्यूरीफायर का करें यूज


स्मार्ट डीह्यूमिडिफायर के साथ आप आप एयर प्यूरीफायर का भी यूज कर सकते हैं. दोनों डिवाइस एक साथ यूज करके आपको ह्यूमिडिटी के साथ ताजी हवा भी मिलेगी. दोनों डिवाइस नमी और हवा में मौजूद प्रदूषकों को साफ कर देते हैं. 


स्मार्ट पंखे का करें यूज


ह्यूमिडिटी से बचने के लिए आप नॉर्मल पंखे की जगह पर स्मार्ट पंखों का यूज कर सकते हैं. बाजार में स्मार्ट पंखे आसानी से मिल जाते हैं. स्मार्ट पंखे आपको एक अलग लेवल का कूलिंग एक्सपीरियंस देंगे. इसमें आपको शेड्यूलिंग, ऑसिलेशन और कस्टमाइज स्पीड जैसे फीचर्स मिलेंगे. सबसे खास बात ये है कि गर्म, नम हवा को बाहर निकालकर डीह्यूमिडिफायर का काम भी कर सकते है स्मार्ट पंखे. अगर इन्हें घर में सही जगह पर इंस्टाल किया जाए तो घर में नमी को कंट्रोल किया जा सकता है. 


स्मार्ट ब्लाइंड/पर्दों का करें यूज


ऑटोमेटिक ब्लाइंड और पर्दे ह्यूमिडिटी से बचने के लिए आपके बहुत काम आ सकते हैं. इसको आप अपने अनुसार शेड्यूल कर सकते हैं. जैसे कि सबसे गर्म समय के दौरान आप इसे बंद करने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं. इसकी वजह से आप घर में नमी को कंट्रोल कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें:-'


बारिश में भीगने से कहीं ठप ना हो जाए आपका फोन! इन टिप्स को फॉलो कर ऐसे बचाएं