Android Apps affected by SpinOk Malware: मैलवेयर अटैक्स लगातार बढ़ रहे हैं. हैकर्स लोगों के डेटा को चुराने के लिए मैलवेयर को अलग-अलग रूप में अलग-अलग जगह छिपाकर रखते हैं. ऐप्स हो या वेबसाइट हर जगह आजकल मैलवेयर अटैक्स देखने को मिलते हैं. इस बीच गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद 100 से ज्यादा ऐप्स में मैलवेयर पाया गया है जो लोगों के निजी डेटा को चुराकर रिमोट सर्वर पर भेज रहा था. ब्लेपिंग कंप्यूटर के सहयोग से डॉ. वेब के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने 101 ऐसे एंड्रॉइड ऐप्स चिन्हिंत किए हैं जिसमें SpinOk स्पाइवेयर पाया गया है. इससे भी बुरी खबर ये है कि इन सभी ऐप्स को 400 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. यानि हैकर्स लोगों के डेटा को लम्बे समय से चुरा रहे थे.


रिसर्चर्स ने बताया कि ये स्पाइवेयर एक विज्ञापन एसडीके के रूप में छिपाया गया था जो यूजर्स को नार्मल दिखता था और हर दिन ये यूजर्स को आकर्षित करने के लिए दैनिक पुरस्कारों के साथ मिनीगेम्स की पेशकश करता था ताकि वे ऐप्स पर बने रहें. एक बार डाउनलोड करने के बाद ये मैलवेयर लोगों के डेटा को चुराता था और इसे रिमोट सर्वर पर भेजता था जहां हैकर्स इस डेटा को देखते थे. रिसर्चर्स ने बताया कि हर ऐप्स में विभिन्न स्तर की दुर्भावनापूर्ण सामग्री थी जिनमें से कुछ में अभी भी हानिकारक सॉफ़्टवेयर या स्पेसिफिक वर्जन है या कुछ को हटाया जा चुका है.


42 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड 


बुरी खबर ये है कि इन ऐप्स को 42,12,90,300 बार डाउनलोड किया गया है. यानि जिन लोगों ने ये ऐप्स डाउनलोड किए थे उनके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है क्योकि उनका डेटा हैकर्स के पास उपलब्ध है. हालांकि रिसचर्स ने इस बारे में गूगल को अपडेट दे दिया है और लोगों को भी आगाह किया है कि वे इन ऐप्स को फौरन मोबाइल से हटा दें ताकि उनके साथ कुछ गलत न हो. 


इन ऐप्स को फौरन कर दें डिलीट 


Noizz:वीडियो एडिटर विद म्यूजिक (100,000,000)
Zapya -  फाइल ट्रांसफर ऐप( 100,000,000)
VFly: वीडियो एडिटर और मेकर (50,000,000)
MVBit - MV वीडियो स्टेटस मेकर (50,000,000)
Biugo - वीडियो मेकर एंड एडिटर ( 50,000,000)
Crazy Drop ( 10,000,000)
Cashzine -अर्न मनी (10,000,000)
Fizzo Novel - रीडिंग ऑफलाइन (10,000,000)
CashEM: रिवार्ड्स (5,000,000)
Tick: वॉच टू अर्न  (5,000,000 )


सपूर्ण एंड्रॉइड ऐप्स की लिस्ट देखने के लिए आप drweb की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. हमारी सलाह यही है कि आप अपने स्मार्टफोन में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करके रखें और फोन को अपटू डेट रखें ताकि आपका डेटा हैक न हो.


यह भी पढ़ें: Facebook पर चल रहा 'Look who just died' स्कैम, इस तरह लोगों के डेटा और पैसे को किया जा रहा साफ