Gmail अकाउंट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. इसके बिना हमारे लगभग सारे प्रोफेशनल काम रुक जाएंगे. बड़ी संख्या में लोग एक से ज्यादा Gmail अकाउंट रखते हैं. दो अलग-अलग Gmail अकाउंट्स को इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन स्मार्टफोन पर ये आसानी से हो जाता है.
आप अपने स्मार्टफोन में मल्टीपल जीमेल अकाउंट्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. एंड्रॉयड फोन में एक साथ कई जीमेल अकाउंट चलाए जा सकते हैं. अगर आपने ऐंड्रॉयड फोन एक जीमेल अकाउंट लॉगइन किया हुआ है और आप दूसरे अकाउंट को सेटअप करना चाहते हैं तो हम आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
- एंड्रॉयड डिवाइस की होम स्क्रीन पर जाएं और सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर Accounts पर क्लिक करें.
- यहां उन अकाउंट्स की लिस्ट मिलेगी जो पहले से साइनइन हैं. आपको स्क्रीन पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है यहां आपको एड अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- स्क्रीन पर दिख रहे ऐप्स की लिस्ट में से Google सिलेक्ट करना है.
- आपसे फोन का सिक्यॉरिटी PIN, पासवर्ड या फिंगरप्रिंट पूछा जाएगा.
- नेक्स्ट विंडो में जीमेल का पहला लॉगिन पेज दिखेगा. यहां पूछी गई जानकारी ऐंटर करें और नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आप Terms & Conditions पेज दिखेगा. यहां आप Accept पर क्लिक करें.
- इसके बाद ऐंड्रॉयड पर अपने आप आपका जीमेल डेटा सिंक हो जाएगा.
- अब सेटिंग्स में जाएं. Google पर टैप कर उस जीमेल अकाउंट को सिलेक्ट करें जिसे आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और टैब में देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:
Car AC Tips: गर्मी में कार के एसी को ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगी बेहतरीन कूलिंग, अपनाएं ये 5 टिप्स