कभी सेलिब्रिटी की लंबाई, कभी नेट वर्थ! 2024 में भारतीयों ने Alexa से पूछे ये अजीबोगरीब सवाल
Amazon इंडिया ने साल 2024 में भारतीय यूजर्स के जरिए वॉयस असिस्टेंट Alexa से पूछे जाने वाले सबसे पॉपुलर सवालों की एक लिस्ट जारी की है. इसमें क्रिकेट और एंटरटेनमेंट से जुड़े सवाल सबसे ज्यादा पूछे गए.
Amazon इंडिया ने साल 2024 में भारतीय यूजर्स के जरिए वॉयस असिस्टेंट Alexa से पूछे जाने वाले सबसे पॉपुलर सवालों की एक लिस्ट जारी की है. ई-कॉमर्स साइट के अनुसार, 2024 में Alexa से सबसे ज्यादा पूछे जाने सवालों में क्रिकेट सबसे आगे रहा. उसके बाद सेलिब्रिटीज, पब्लिक फिगर और ग्लोबल इवेंट के बारे में प्रश्न आए. कंपनी ने खुलासा किया है कि Alexa ने यूजर्स को म्यूजिक के साथ एंटरटेनमेंट करने, किचन में गाइड करने और कई अलग सवालों के भी जवाब दिए हैं.
Amazon ने भारत में Alexa यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्नों की एक लिस्ट जारी की है. इसमें यूजर्स ने स्पोर्ट्स, सेलिब्रिटीज, एंटरटेनमेंट और डेली लाइफ से जुड़े सवाल पूछे हैं. स्पोर्ट्स कैटेगरी में क्रिकेट सबसे आगे रहा.
साल 2024 में क्रिकेट पर सबसे ज्यादा पूछे गए ये सवाल
“एलेक्सा, वॉट इज द क्रिकेट स्कोर?
“एलेक्सा, वॉट इज द इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका स्कोर?”
“एलेक्सा, वेन डज द क्रिकेट मैच स्टार्ट?”
“एलेक्सा, वेन इज द नेक्स्ट क्रिकेट मैच?”
“एलेक्सा, इंडिया का मैच कब है?”
“एलेक्सा, वॉट इज द इंग्लैंड वर्सेस इंडिया स्कोर?”
भारतीय यूजर्स ने Alexa से अपने फेवरेट लोगों के बारे में कई सवाल पूछे. इन सवालों में उम्र, लंबाई, नेट वर्थ और उनके जीवनसाथी जैसी जानकारी शामिल थी.
इन सेलेब्स की पूछी गई लंबाई
विराट कोहली, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, कृति सेनन, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन
इन सेलेब्स की उम्र पर पूछे गए सवाल
विराट कोहली, नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सलमान खान, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, ऋतिक रोशन और टेलर स्विफ्ट
इन सेलेब्स का नेट वर्थ रहा सबसे ट्रेंड
मुकेश अंबानी, एलोन मस्क, मिस्टर बीस्ट, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जेफ बेजोस, शाहरुख खान, विराट कोहली, रतन टाटा, लियोनेल मेस्सी, बिल गेट्स, पति-पत्नी, विराट कोहली, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, शाहरुख खान, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, हार्दिक पांड्या, रितिक रोशन, एमएस धोनी और दीपिका पादुकोण शामिल हैं.
Alexa से ये सवाल भी पूछे गए
इसके अलावा भारत में एलेक्सा यूजर्स ने "Alexa, तुम क्या कर रही हो?", "एलेक्सा, क्या तुम हंस सकती हो?" और "एलेक्सा, तुम्हारा नाम क्या है?" जैसे अजीबोगरीब प्रश्न पूछे.
ये भी पढ़ें-
क्या मणिपुर में हो रहा है Starlink का इस्तेमाल? Elon Musk के जवाब ने सबको चौंकाया!