Most Expensive Mobile Phones Price: आज के समय में लोग महंगे स्मार्टफोन रखना बेहद पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के पांच सबसे महंगे स्मार्टफोन कौन कौन से हैं और उनकी कीमत कितनी है. इन फोन्स में गोल्ड और डायमंड का इस्तेमाल भी किया गया है. बड़ी बात ये है कि इन महंगे फोन में सबसे सस्ते फोन की कीमत भी लगभग 18 करोड़ रुपये है.
दुनियाभर की मोबाइल कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ अपने मोबाइल फोन लॉन्च करती हैं. फोन मेकर्स हर सेग्मेंट के ग्राहकों के लिए मोबाइल फोन लॉन्च करती हैं. कंपनियां बजट फोन के साथ साथ महंगे से महंगा फोन भी बेचती है. ऐसी कंपनियां ऐसे फोन भी बनाती हैं जिनकी कीमत करोड़ों में होती है. हालांकि, ऐसे फोन का इस्तेमाल कम लोग ही करते हैं. आइए, आपको दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन के बारे में बताते हैं.
iPhone 3G Kings Button
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की कीमत 2.5 मिलियन डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) है. इस फोन को ऑट्रेन डिजाइनर पीटर एलिसन से डिजाइन किया है. इसमें 8 कैरेट येलो, व्हाइट और रोज गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा, आईफोन के चारों ओर व्हाइट गोल्ड की स्ट्रिप दी गई है. वहीं, इसे 138 डायमंड से इसे सजाया गया है. इसके साथ साथ फोन के होम बटन में 6.6 कैरेट का सिंगल कट डायमंड भी लगाया गया है.
Goldstriker 3GS Supreme
इस फोन को 200 डायमंड और 71 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 3.2 मिलियन डॉलर (लगभग 32 करोड़ रुपये) है. इस फोन के होम बटन में कंपनी ने 7.1 कैरेट का सिंगल कट डायमंड दिया है.
iPhone4 Diamond Rose Edition
इस लिस्ट में अगला नाम आईफोन डायमंड रोज एडिशन का है. इसे Stuart Hughes ने तैयार किया है. इस फोन की कीमत 8 मिलियन डॉलर (करीब 65 करोड़ रुपये) है. यह फोन सॉलिड रोज गोल्ड और 100 कैरेट के 500 डायमंड से तैयार किया गया है. इसके अलावा, इसके लोगो में 53 डायमंड लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, फोन के होम बटन पर 7.4 कैरेट सिंगल कट पिंक डायमंड लगाया गया है.
Stuarts Hughes का iPhone का भी शामिल
इस लिस्ट में में Stuarts Hughes का iPhone का नाम भी शामिल है. इस फोन की कीमत 9.4 मिलियन डॉलर (करीब 76 करोड़ रुपये) है. इसमें 24 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है. इसके अलावा, इसमें 1000 कैरेट के 500 डायमंड लगे हैं. वहीं, फोन के रियर पैनल और लोगो में 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, फोन में 8.6-कैरेट सिंगल कट डायमंड भी दिया गया है.
ये है दुनिया का सबसे महंगा फोन
दुनिया का सबसे महंगा फोन Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition है. इस फोन की कीमत 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 395 करोड़ रुपये) है. कंपनी ने आईफोन को 24 कैरेट गोल्ट से सजाया है. प्लेटिनम से कोट किया गया है. इस फोन में और भी कई फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
भारत में बन रहे आईफोन फिर भी क्यों देना पड़ रहा है कई देशों से ज्यादा दाम?