स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने बुधवार को भारत में एक नए स्मार्टफोन Moto E7 को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 9,499 रुपये रखी गई है. कस्टमर्स इश स्मार्टफोन को 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसे दो कलर वेरिएंट मिस्टी ब्लू और ट्विलाइट ऑरेंज में पेश किया गया है.


कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, "मोटोरोला के ई सीरीज वाले स्मार्टफोन दुनियाभर के उन स्मार्टफोन यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मशहूर है, जिनमें नए जमाने के डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स साथ गुणवत्ता को सुधारने की चाहत है."


Moto E7 के फीचर्स


स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो स्मार्टफोन में 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है.यह डिवाइस ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 एसओसी द्वारा संचालित है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 जीपीयू है. इसके अलावा, फोन में 4जीबी रैम और 64 जीबी रोम मेमोरी और इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग करके 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48 एमपी का प्राइमरी सेंसर है और एफ/2.4 लेंस के साथ 2एमपी का सेकेंडरी सेंसर है.फोन में आगे की ओर 8एमपी का सेल्फी कैमरा है जिसे एफ/2.2 लेंस के साथ पेयर किया गया है.


इनसे होगी टक्कर...


Redmi 8A Dual


बजट सेगमेंट में Redmi 8A Dual एक अच्छा विकल्प है. ये दो वेरिएंट में अवेलेबल है. इसके 2 GB रैम +32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है जबकि 3 GB रैम +32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी है.


Redmi 8A Dual के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है जिसका रिजॉल्यूशन 1520x720 पिक्सल है. स्क्रीन की सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है.


इस फोन में फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है.


realme C2


इस फोन की कीमत 6,499 (2GB+16GB) रुपये से शुरू होती है. फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. वहीं परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है. पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी.


एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन से डेटा डिलीट करना न भूलें, जानिए फोन चोरी होने पर भी कैसे डिलीट करें डेटा

Google Drive इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, डेटा स्टोरेज को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव