Moto G13 Launched: मोटोरोला ने भारत में एक नया बजट 4G फोन आज लॉन्च कर दिया है. ये मोबाइल फोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका था जो आज भारत में भी दस्तक दे चुका है. मोबाइल फोन को कंपनी ने 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 9,499 रुपये है. आप इस स्मार्टफोन को 5 अप्रैल दोपहर 12 बजे के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से खरीद पाएंगे. आइए जानते हैं मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन.  


स्पेसिफिकेशन


Moto G13 एक 4G स्मार्टफोन है जो एंड्राइड 13 पर काम करेगा. मोबाइल फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ये मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्पले दी गई है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा हैं. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोबाइल फोन को आप मैट चारकोल और लैवेंडर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.  




कल शाओमी लॉन्च करेगा दो बजट फोन


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी कल भारत में 2 बजट स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 4G और रेडमी 12c को लॉन्च करेगी. ये दोनों मोबाइल फोन 5000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6 इंच की डिस्प्ले के साथ आएंगे. मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को आप शाओमी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से घर बैठे देख सकते हैं. कुल मिलाकर ये हफ्ता बजट स्मार्टफोन का रहने वाला है और कई स्मार्टफोन इस हफ्ते लॉन्च होने हैं. यदि  आपका बजट कम है तो आपको इन स्मार्टफोन को जरूर एक बार देखना चाहिए.


यह भी पढ़ें: बजट सिर्फ 2 हजार है तो ये हैं कुछ बेहतरीन स्मार्टवॉच, फीचर्स एक से बढ़कर एक