Moto G42 Launch : मोटोरोला कंपनी आजकल नए नए स्मार्टफोन लांच करने में लगी हुई है. अब मोटोरोला ने हाल ही में अपना न्यू स्मार्टफोन Moto G42 को ब्राज़ील में लांच किया है. कंपनी अपनी प्रसिद्ध G series को बढ़ा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है की यह फोन जल्द ही भारत में भी लांच हो सकता है. कलर की बात करें तो, फोन blue और rose कलर में मार्केट उपलब्ध आने वाला है. कंपनी ने इस फोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. इसके साथ ही अभी ये भी नहीं बताया गया कि भारत में यह फोन कब को लॉन्च होगा.
Moto G42 के फीचर्स
डिस्प्ले की बात करें तो, इस फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन होगी जिससे Full HD प्लस डिस्प्ले मिलने वाला है. प्रोसेसर के लिए, कंपनी ने इस फोन में 2.4 GHZ वाला Snapdragon 680 4G प्रोसेसर लगाया है. कैमरा की तरफ रुख करते हैं, स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट पर बनाया गया है. 50 MP का मेन रियर कैमरा मिल रहा है. 8 MP का दूसरा कैमरा होगा और 2 MP का तीसरा कैमरा मिलेगा. तीसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है. वहीं फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है.
यह फोन Android 12 के साथ लॉंच हुआ है. इस फोन में 4 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है. बैटरी बैकअप के लिए, इसमें 5000 MAH की बैटरी लगी हुई है. इसके साथ ही 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी इसमें मिल रहा है. यह 4G फोन है इसलिए यह 4G के साथ साथ 3G और 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.
इसमें Dolby Atmos के फीचर वाले Stereo Speakers लगे हुए हैं. इसके साथ ही ब्लूटूथ, वाई फ़ाई जैसे सभी फीचर भी शामिल हैं. वजन की बाते करें तो, वजन 174.5 ग्राम है. चीनी कंपनी मोटोरोला अपने इन G series के नए smartphones से बाज़ार में सभी कंपनियों को चुनौती देने में जुटी हुई है. इसलिए उम्मीद है कि कंपनी अपने इस नए फोन की कीमत भी उतनी ही रखेगी जो लोगो को आकर्षित कर सकें और वे आसानी से इसे खरीद सकें.
Low Budget Smartphones: Top 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत 20 हज़ार रुपए से है काम