Moto G71 Specification: मोटोरोला ने भारत में अपनी जी सीरीज का एक और स्मार्टफोन मोटो जी 71 (Moto G71) लॉन्च कर दिया है. फोन में स्नैपड्रेगन 695 5जी प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ इसमें 6GB की रैम भी दी गई है, इसके अलावा इसमें 2जीबी की बूस्टर रैम का भी ऑप्शन है. फोन में 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन पर थोड़ा पानी पडने से खराब न हो इसके लिए यह IP52 प्रोटेक्शन के साथ आया है. 


कैमरा और डिस्प्ले


फोन में 6.4 इंच की फुलएचडी एमोलिड डिस्प्ले दी गई है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड प्लस डेफ्थ सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एक माइक्रोविजन कैमरा दिया गया है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Telegram Spam Alert: Telegram यूजर्स सावधान! इस तरह आपका डेटा चुरा रहा नकली ऐप, एंटी-वायरस का भी असर नहीं


कीमत और ऑफर


इसकी कीमत 18999 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा इसे क्रेडिट कार्ड से 659 रुपये महीने की किस्त पर भी खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इसको दो कलर (ब्लू और ग्रीन) में लॉन्च किया है. इसकी पहली सेल 19 जनवरी को फ्लिपकार्ट पर होगी.


ये भी पढ़ें: Paytm: फोन खो गया है तो ऐसे कर सकते पेटीएम अकाउंट डिलीट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस


इनसे होगा मुकाबला


इसका मुकाबला रीयलमी 8 5जी, पोको एक्स 3 प्रो, वीवो वाई73, रेडमी नोट 11 टी, iQOO Z3 5जी, रीयलमी एक्सटी, सैमसंग गेलेक्सी ए21, ओप्पो एफ 19s, रेडमी नोट 10 प्रो, रीयलमी 6 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी A22 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा.


यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: फोन पानी में गिर जाए या बारिश में भीग जाए या तो क्या करें, पर इन बातों का भी रखें ख्याल