Motorola Smartphones: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने चुपके से अपने दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Moto G55 5G और Moto G35 5G स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह एक मिड-रेंज के 5G फोन हैं जिनमें यूजर्स को कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.


Moto G35 5G Specs


डिस्प्ले- इस स्मार्टफोन में 6.72-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है.


चिपसेट- ये फोन ऑक्टाकोर 6nm UNISOC T760 प्रोसेसर से लैस है.


रैम/स्टोरेज- ये स्मार्टफोन 4GB और 8GB LPDDR4x रैम के साथ 128GB और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है. इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड भी है जिससे इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरा- स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.


बैटरी- पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W के चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.


रंग- इस फोन को लीफ ग्रीन, गुआवा रेड, मिडनाइट ब्लैक और सेज ग्रीन जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है.


कीमत- इसकी शुरुआती कीमत 199 यूरो यानी करीब 18,490 रुपये है. ये डिवाइस यूरोप, मध्य पूर्व,अफ्रीका और लैटिन अमेरिका और एशिया के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा.


Moto G55 5G Specs






डिस्प्ले- फोन में 6.49 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया हुआ है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है.


प्रोसेसर- ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 6nm चिपसेट प्रोसेसर से लैस है.


रैम/स्टोरेज- यह स्मार्टफोन 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है.


कैमरा- स्मार्टफोन में 50MP के OIS प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का एक सेकेंडरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.


बैटरी- पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो 30W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.


रंग- इस फोन को फॉरेस्ट ग्रे, स्मोकी ग्रीन और ट्विलाइट पर्पल जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है.


कीमत- इसकी शुरुआती कीमत 249 यूरो यानी 23,140 रुपये है. डिवाइस यूरोप तथा लैटिन अमेरिका और एशिया के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा.


यह भी पढ़ें:


33 हजार रुपये सस्ता हो गया Samsung Galaxy Z Fold 5G! यहां मिल रही धमाकेदार डील