Motorola Bendable Phone: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मोटोरोला ने एक नया फोन पेश किया है, जो कि फोल्डेबल फोन का आधुनिक रूप है. इस फोन की शेप को आप अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हम इस फोन को अपनी हथेली में भी पहन सकते हैं. चीनी मोबाइल कंपनी निर्माता मोटोरोला ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस फोल्डेबल फोन को सबके सामने रखा.
मोटोरोला कंपनी ने शेप बदलने वाले इस फोन को शेप शिफ्टिंग फोन के नाम से पेश किया. इस मोबाइल फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.9 इंच की पंच होल डायग्नल डिस्प्ले मिलेगी. स्मार्टफोन में थिक बेजेल्स दिख रहे हैं. मोबाइल फोन के बैक साइड में फैब्रिक मैटेरियल लगा हुआ है जिसकी मदद से इसकी ग्रिप अच्छी हो जाती है. इस स्मार्टफोन को मेटल कफ के चुंबकीय लिंक की वजह से ही हाथ में पहना जा सकता है.
वॉलपेपर को अपने हिसाब से कर सकते हैं कस्टमाइज
अगर फोन के सबसे शानदार फीचर की बात करें तो इसमें एडाप्टिव यूजर इंटरफेस शामिल है, जिसकी मदद से स्क्रीन मोबाइल को टेबल पर बेंड करके रखने से अपने अपने आप ऊपर हो जाती है और ऐप्स भी अपने आप ऊपर दिखाई देने लगते हैं. यानि स्क्रीन तब 4.6 इंच की बन जाती है. इस रोलेबल फोन में मोटोएआ का भी सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से आप वॉलपेपर को कस्टमाइज कर सकते हैं.
मोटोरोला का कहना है कि ये डिवाइस फ्यूचर में यूजर्स के लिए पसंदीदा डिवाइस बनने वाला है. इसमें एआई संचालित आउटफिट मैंचिग वॉलपेपर में से एक के साथ अच्छे से जुड़ने की कैपेबिलिटी भी है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इस साल 26 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में आयोजित किया जा रहा है. इस टेक इवेंट में बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स, लैपटॉप ब्रांड्स, इनोवेटिव और फ्यूचिरिस्टिक डिवाइस शो किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:-
Vivo V30 Series: आ गई इंडिया में वीवो V30 सीरीज के लॉन्च की डेट, कलर से फीचर्स तक जानें हर जरूरी बात