8GB RAM, AMOLED डिस्प्ले और Pantone कलर्स के साथ लॉन्च हुआ Motorola का नया फोन, जानें फीचर्स और कीमत
Motorola Edge 50 Neo Launched: इस फोन में 8जीबी रैम के साथ ही एमोलेड डिस्प्ले भी प्रदान कराई गई है. इसके अलावा इस फोन को पैंटोन रंगों के साथ उतारा गया है.
Motorola Edge 50 Neo Launched: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 नियो 5जी (Motorola Edge 50 Neo) को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 8जीबी रैम के साथ ही एमोलेड डिस्प्ले भी प्रदान कराई गई है. इसके अलावा इस फोन को पैंटोन रंगों के साथ उतारा गया है. मोटोरोला एज 50 नियो का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है जो लोगों को काफी पसंद आ सकत है. इस फोन को आप फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते हैं.
Motorola Edge 50 Neo Specs
Sleek, durable, and MIL-810H certified, the #MotorolaEdge50Neo shines with Sony - LYTIA™ 700C, Adaptive Stabilization, and Pantone colors. 📱✨
— Motorola India (@motorolaindia) September 16, 2024
Launched with 8+256GB at ₹22,999/-, sale starts 24 Sep @Flipkart, https://t.co/YA8qpSXba4 & leading stores.#ReadyForAnything
मोटोरोला के इस फोन में 6.4 इंच का सुपर एचडी एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें 2800 नीट्स का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट भी मिलता है. ये फोन आईपी68 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होगा. ये अंडरवाटर भी काम करने में सक्षम है. इस फोन में 8जीबी रैम के साथ ही 256जीबी का स्टोरेज भी प्रदान कराया हुआ है. मोटोरोजा एज 50 नियो में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हुआ है. ये फोन मीडियाटेक डॉयमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है.
Motorola Edge 50 Neo: कैमरा
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया हुआ है. इसमें 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. फोन में कई कैमरा मोड्स भी दिए हुए हैं.
Motorola Edge 50 Neo: बैटरी
पावर के लिए मोटोरोला एज 50 नियो में कंपनी ने 4310 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 68 वाट के टर्बो चार्जिंग और 15 वाट के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई 6ई जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं.
Motorola Edge 50 Neo: कीमत
कीमत की बात करें तो मोटोरोला ने इस फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी है. इसे कंपनी ने एक ही वेरिएंट में उतारा है. ये फोन Poinciana, Latte, Grisaille और Nautical Blue जैसे चार Pantone रंगों के साथ उपलब्ध है. इसकी सेल 24 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली है. फोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
पहली सेल से पहले सस्ता हुआ iPhone 16! मिल रही हजारों रुपये की छूट, ऐसे उठाएं मौका का फायदा