Motorola Edge 50 Neo: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) कल यानी 16 सितंबर 2024 को अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. मोटोरोला एज 50 नियो (Motorola Edge 50 Neo) में आपको AI फीचर्स के साथ ही 68W का टर्बो चार्जिंग सिस्टम भी मिलेगा जो फोन को मिनटों में चार्ज करने में सक्षम होगा. इसके अलावा इस फोन में आईपी68 रेटिंग मिलेगी जो फोन को पानी और धूल से खराब होने से बचाती है. इसके अलावा इस प्रीमियम फोन का लुक और डिस्प्ले भी लोगों को आकर्षित करने वाला होगा.
Motorola Edge 50 Neo Display
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीगन लैदर फिनिश मिलेगा. इस फोन में 6.4 इंच का सुपर एचडी एलटीपीओ डिस्प्ले मिलेगी. ये डिस्प्ले 120 हर्टज के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ये डिस्प्ले 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी. इसमें SGS आई प्रोटेक्शन की सुविधा भी मिलेगी.
कैमरा सेटअप
इस फोन के कैमरा सेटअप के बारे में बताएं तो मोटोरोला एज 50 नियो में Sony LYTIA 700C 50MP अल्ट्रा सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें एक 10MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा. वहीं फोन का बैक कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम और 30x AI जूम को भी सपोर्ट करेगा.
प्रोसेसर
मोटोरोला एज 50 नियो में बड़ी और दमदार बैटरी मिलेगी. ये बैटरी 68W के टर्बो चार्जिंग और 15W की नॉर्मल चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा ये आगामी फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा.
कितनी होगी कीमत़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस फोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 35 से 45 हजार रुपये तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है. फोन को कंपनी Nautical Blue, Latte, Grisaille और Poinciana जैसे चार रंगों में उतारा जाएगा.
इसे कल यानी 16 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसे दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकेंगे. लॉन्च के साथ ही कल एक घंटे की फोन के लिए फ्लैश सेल भी लाइव होगी.
यह भी पढ़ें:
10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ नया 5G फोन, 6GB रैम के साथ मिलती है 6.5 इंच की HD डिस्प्ले